देवघर : सरेशाम नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मुहल्ले में ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही एक छात्रा को मंदिर के समीप नकाबपोश बदमाश ने ब्लेड से चेहरे पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद जख्मी छात्रा जान बचा कर घर की अोर भागी अौर मां को घटना की […]
देवघर : सरेशाम नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मुहल्ले में ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही एक छात्रा को मंदिर के समीप नकाबपोश बदमाश ने ब्लेड से चेहरे पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद जख्मी छात्रा जान बचा कर घर की अोर भागी अौर मां को घटना की जानकारी दी. खून देख कर पहले तो मां घबरा गयी.
उसके बाद पूरी घटना से अवगत होने के बाद मां ने हिम्मत जुटा कर थाना प्रभारी को सूचना दी. सूचना पाते ही थाना प्रभारी सक्रिय हुए अौर गश्ती पार्टी को घटनास्थल के लिए रवाना किया. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस पदाधिकारी ने मामले की छानबीन करने के बाद पीड़िता व परिवार के सदस्यों को थाना पहुंचने को कहा, जहां घटना के संदर्भ में विस्तृत पूछताछ की. उसके बाद पीड़िता की मां ने घटना के संबंध में लिखित शिकायत की. पुुलिस ने शिकायत लेने के बाद पीड़िता की इंज्यूरी जांच के लिए सदर अस्पताल को भेज दिया.
नकाबपोश ने स्कूली छात्रा…
समाचार लिखे जाने तक पीड़िता की इंज्यूरी रिपोर्ट नहीं बन सकी थी, क्योंकि शिवरात्रि के कारण अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण उसका इलाज नहीं हो सका था.
शिकायत में पीड़िता की मां ने कहा : 14 फरवरी की शाम मेरी पुत्री पास में ही ट्यूशन पढ़ने गयी थी. शाम तकरीबन 6.30 बजे वह ट्यूशन से लौट रही थी. तभी घर पहुंचने से ठीक पहले एक अज्ञात नकाबपोश ने ब्लेड से पुत्री के चेहरे पर वार कर जख्मी कर दिया. घटना में पुत्री का चेहरा जख्मी हो गया अौर घटना के बाद से उनकी पुत्री काफी डरी-सहमी है. उन्होंने बताया कि घटना की शुरुआत 15-20 दिन पहले से हुई. जब उनकी पुत्री स्कूल की अोर से वॉलीबॉल मैच खेलने धनबाद गयी थी. तभी वहां किसी ने उसका फोन चोरी कर लिया. उसके बाद से उस अज्ञात ने 7764942688, 8271140661, 7004917475 व 7543943702 आदि नंबर से फोन कर बार-बार घर के सदस्यों को फोन कर परेशान करता था. साथ ही धमकी देता तो कि उनकी पुत्री को वह अगवा कर लेगा.
इस बीच 13 फरवरी को उस अज्ञात लड़के ने फोन कर फोन देने की कोशिश की. उस वक्त भी उस अज्ञात व्यक्ति ने अपना चेहरा ढक रखा था. फोन करते वक्त वह लड़का अपना नाम कभी भी सही नहीं बताता है. साथ ही फोन पर धमकी भी दिया करता था कि वह उसकी पुत्री को अगवा कर लेगा. घटना से पूरा परिवार दहशत में जीने को विवश है. पीड़िता की मां ने थाना प्रभारी से जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
घटना नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मुहल्ला की
मोबाइल चोरी होने के बाद शुरू हो गयी घटनाएं
अज्ञात व्यक्ति ने 13 फरवरी को फोन लौटाने की कोशिश की
शाम 6.30 बजे घटना के वक्त अपना चेहरा ढक रखा था अज्ञात ने