22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोषण की व्यवस्था खत्म करना था मार्क्‍स का उद्देश्य

मधुपुर: माकपा के तत्वावधान में सोमवार को नावाडीह भेड़वा स्थित एक निजी आवास में समाजवाद के प्रणोता कार्ल मार्क्‍स की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. जयंती के अवसर पर वाम जनवादी संगठनों के लोगों ने कार्ल मार्क्‍स की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. धनंजय प्रसाद ने कहा कि मनुष्य द्वारा मनुष्य के […]

मधुपुर: माकपा के तत्वावधान में सोमवार को नावाडीह भेड़वा स्थित एक निजी आवास में समाजवाद के प्रणोता कार्ल मार्क्‍स की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. जयंती के अवसर पर वाम जनवादी संगठनों के लोगों ने कार्ल मार्क्‍स की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

धनंजय प्रसाद ने कहा कि मनुष्य द्वारा मनुष्य के शोषण की व्यवस्था को खत्म करना ही मार्क्‍स का उद्देश्य है. मार्क्‍सवाद समाज को समझने और उसे बदलने का विज्ञान है. जो भी वर्तमान अध्ययन किये बिना नहीं रह सकता है. मार्क्‍स ने समाजवाद लाना मजदूर वर्ग का कर्तव्य बना दिया.

माकपा शाखा सचिव शिवराम चंद दास ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मार्क्‍स का जितना बड़ा योगदान है, दुनिया में उतना बड़ा योगदान किसी का नहीं है. मार्क्‍सवादी सिद्धांत सर्व शक्ति है. क्योंकि यह गरीबों व मजदूर वर्गो का उत्थान का सही रास्ता है.

प्रवीण शरण ने कहा कि वर्ग संघर्ष मानव समाज के इतिहास की कुंजी है. सुरेश गुप्ता ने कहा कि भारत की जनता की बरबादी का चित्रण कर कई लेख लिखे व आजादी के लिए लोगों को प्रेरित किये. इस अवसर पर सुरेंद्र, सुरेश, जियानंद, राजेश आदि ने भी अपने-अपने विचारों को रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें