29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिरों के गुंबद से खुलने लगे पंचशूल

13 को विशेष पूजा के बाद मंदिरों में लगेगा पंचशूल 12 फरवरी को खुलेगा बाबा व पार्वती मंदिर से पंचशूल देवघर : महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर परिसर में स्थित मंदिरों के गुंबद से पंचशूलाें खुलना शुरू हो गया. बाबा मंदिर की परंपरा से जूड़े चिंतामणी भंडारी, शिवशंकर भंडारी व भोला भंडारी के नेतृत्व में सबसे […]

13 को विशेष पूजा के बाद मंदिरों में लगेगा पंचशूल
12 फरवरी को खुलेगा बाबा व पार्वती मंदिर से पंचशूल
देवघर : महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर परिसर में स्थित मंदिरों के गुंबद से पंचशूलाें खुलना शुरू हो गया. बाबा मंदिर की परंपरा से जूड़े चिंतामणी भंडारी, शिवशंकर भंडारी व भोला भंडारी के नेतृत्व में सबसे पहले गणेश मंदिर के गुंबद से पंचशूल उतारा गया.
उसके बाद संध्या, महाकाल, हनुमान, मां सरस्वती, बगलामुखी आदि मंदिरों से पंचशूल उतारा गया. सभी पंचशूल को मंदिर कार्यालय के छत पर सफाई की जा रही है. 12 फरवरी को बाबा व मां पार्वती मंदिर से पंचशूल को उतारने के बाद दोनों पंचशूल को एक दूसरे से स्पर्श कराने के बाद सफाई की जायेगी.
चली आ रही परंपरा अनुसार, बाबा व मां पार्वती मंदिर से पंचशूल खुलने के बाद गठबंधन चढ़ना बंद हो जायेगा. वहीं 13 फरवरी को सभी मंदिरों से खुले पंचशूल की सफाई के बाद मंदिर कार्यालय में स्थित राधाकृष्ण मंदिर के बरामदे पर मंदिर इस्टेट की ओर से तांत्रिक पूजा के बाद पुन: गणेश मंदिर से पंचशूल लगाने की परंपरा प्रारंभ होगी. बाबा व पार्वती मंदिर में पंचशूल लगते ही सर्व प्रथम मंदिर इस्टेट की ओर से गठबंधन चढ़ाने के बाद आम भक्तों के लिये गठबंधन चढ़ाने की परंपरा प्रारंभ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें