24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर जांच किये काम चालू

जसीडीहः पुनासी बांध निर्माण में नियमों की अनदेखी कर गड़बड़ी का आरोप लगने के बाद बगैर जांच किये अभियंताओं ने जहां से काम बंद था, उसी जगह से काम चालू कर दिया. शुक्रवार को विस्थापितों ने अपनी मांगों के साथ-साथ घटिया कार्य के खिलाफ विरोध करते हुए काम बंद करवाया था. शनिवार को एसडीओ जय […]

जसीडीहः पुनासी बांध निर्माण में नियमों की अनदेखी कर गड़बड़ी का आरोप लगने के बाद बगैर जांच किये अभियंताओं ने जहां से काम बंद था, उसी जगह से काम चालू कर दिया. शुक्रवार को विस्थापितों ने अपनी मांगों के साथ-साथ घटिया कार्य के खिलाफ विरोध करते हुए काम बंद करवाया था.

शनिवार को एसडीओ जय ज्योति सामंता के समक्ष पुनासी विस्थापित एवं पुनर्वास समन्वय समिति के सदस्य साहिद खां ने भी पुनासी बांध के सीओटी निर्माण में कीचड़ व बालू में मिट्टी भराई की शिकायत की थी. 10.5 मीटर नींव से बालू व कीचड़ हटाये बगैर मिट्टी भराई से पानी तेजी से निकल रहा था. शिकायत पर एसडीओ ने भी पानी निकासी का जायजा लिया था व इसमें जांच कर सुधार का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया था.

लेकिन जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने बगैर जांच किये तेजी से आनन-फानन में काम चालू कर दिया है. इससे विस्थापितों में एक बार फिर निराशा हुई है कि अधिकारी के निर्देश के बावजूद जैसे-तैसे काम चल रहा है. विस्थापितों में भय है कि काम में लापरवाही चलती रही तो आने वाले समय में इसका खामियाजा भी विस्थापितों को ही भुगतना पड़ेगा. बांध टूटने से पहले आसपास के लोग ही प्रभावित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें