बड़ी कार्रवाई. छापेमारी के दौरान घर से जब्त हुए थे 15.24 लाख व कीमती सामान
Advertisement
साइबर आरोपित के घर की हुई कुर्की
बड़ी कार्रवाई. छापेमारी के दौरान घर से जब्त हुए थे 15.24 लाख व कीमती सामान सीओ ने किया था 50 लाख संपत्ति बनाने का आकलन मधुपुर : भोक्ताछोरांट से पिछले साल एक नवंबर की रात को संतोष यादव के घर से 15.24 लाख नकद, फ्रिज, वाशिंग मशीन, दो एलइडी टीवी व मोबाइल बरामदगी के ढाई […]
सीओ ने किया था 50 लाख संपत्ति बनाने का आकलन
मधुपुर : भोक्ताछोरांट से पिछले साल एक नवंबर की रात को संतोष यादव के घर से 15.24 लाख नकद, फ्रिज, वाशिंग मशीन, दो एलइडी टीवी व मोबाइल बरामदगी के ढाई माह बाद फरार चल रहे आरोपित के घर शनिवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की.
पुलिस उसके घर से दो पलंग, खाने-पीने के बर्तन, खिड़की के अलावा दरवाजा भी उखाड़ कर थाना ले आयी. नवंबर में मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक साइबर सेल अजय कुमार सिन्हा व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी. पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची थी तो घरवालों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
काफी मशक्कत के बाद घर के सभी कमरों को खुलवा कर जांच की गयी. इसमें नकद व सामान बरामद किया था. आरोपित संतोष मूल रूप से मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के छातापाथर का रहने वाला है. वह और उसके परिवार के कई लोग हत्या के नामजद आरोपित हैं. वे लोग भाग कर दो साल पहले मधुपुर के भोक्ताछोरांट आ गये और यहां आलीशान मकान बनाया है. पुलिस ने उसकी संपत्ति का भी आकलन कराया था. इसमें सीओ ने तकरीबन 50 लाख की संपत्ति होने की रिपोर्ट भेजी थी.
कहते हैं इंस्पेक्टर इंचार्ज
इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार ने कहा कि अंचल अधिकारी ने फरार आरोपित की संपत्ति का आकलन 50 लाख किया है. फरार साइबर ठगी के आरोपित संतोष के घर से पुलिस ने शनिवार को कुर्की जब्ती की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement