अनदेखी. गैस गोदाम डकैती कांड के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखाई सतर्कता
Advertisement
गैस गोदाम की सुरक्षा राम करेंगे
अनदेखी. गैस गोदाम डकैती कांड के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखाई सतर्कता शहर के किसी भी गैस गोदाम में नहीं है सुरक्षा की कोई व्यवस्था आबादी वाले क्षेत्र से दूर रहने के कारण सुरक्षा है बड़ा मुद्दा देवघर : नगर थानांतर्गत खोरादह में स्थित भारत गैस एजेंसी (मॉडर्न इंटरप्राइजेज) के गोदाम में मंगलवार को […]
शहर के किसी भी गैस गोदाम में नहीं है सुरक्षा की कोई व्यवस्था
आबादी वाले क्षेत्र से दूर रहने के कारण सुरक्षा है बड़ा मुद्दा
देवघर : नगर थानांतर्गत खोरादह में स्थित भारत गैस एजेंसी (मॉडर्न इंटरप्राइजेज) के गोदाम में मंगलवार को हुई डकैती के बाद भी जिला पुलिस सजग नहीं हुई है. बुधवार को भी शहर के सभी गैस गोदाम भगवान भरोसे रहा. डकैती से शहर के अन्य गैस गोदामों के कर्मियों में भय देखा जा रहा है. शहर के अधिकांश गैस गोदाम ग्रामीण क्षेत्रों में है. ज्वलनशील पदार्थ रहने से संभावित खतरों को देखते हुए शहर से दूर गोदाम बनाया जाता है. कांड ने एक बार सोचने के लिए लोगों को मजबूर कर दिया है. बुधवार को प्रभात खबर टीम ने सभी प्रमुख गैस गोदामों का हाल देखा. इसमें किसी भी गैस गोदाम में पुलिस बल नहीं थे.
इतना ही नहीं डकैती के बाद बुधवार को अन्य गैस गोदामों की सुरक्षा का जायजा लेने पुलिस नहीं गयी. विदित हो कि मंगलवार को बैजनाथपुर-कुंडा बाइपास रोड पर स्थित भारत गैस एजेंसी (मॉडर्न इंटरप्राइजेज) की दीवार फांद कर कैशियर अशोक कुमार सिंह से कनपट्टी पर पिस्तौल सटा कर 3,52,470 रुपये लूट कर लाल व ब्लू रंग की अपाची से फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement