देवघर : जसीडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई जगहों पर बीती देर रात सघन छापेमारी कर बालू व गिट्टी लदे आठ ट्रकों को जब्त कर किया है. एसपी के निर्देश पर जसीडीह पुलिस ने क्षेत्र के टाभाघाट मोड़, रोहिणी मोड़, रोहिणी मुख्य बाजार समेत अन्य स्थानों पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में जांच पड़ताल की गयी. जिसमें उक्त कार्रवाई की गयी.
ट्रकों का नंबर क्रमश: बीआर 01 जीजी 1728, जेएच 10 ए 1356, बीआर 53 बी 9815, बीआर 01 जीए 6558, जेएच 15 इ 5331, बीआर 01आर 3002, ए एस 01 एच 5536, बीआर 30 जी 8278 है. वहीं मामले में सात ट्रक चालक व मालिक पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. छापेमारी अभियान में एसआइ दुष्यंत सिंह, एएसआइ रामानंद सिंह, आरसी चौधरी, संजय कुमार समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.