देवघर : साइबर ठगी से जुड़े मामले की जांच में धनबाद पुलिस बुधवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के माघोपुर गांव में जांच पड़ताल की. लेकिन पुलिस को किसी प्रकार की कोई जानकारी हाथ नहीं लगी. जानकारी के अनुसार धनबाद के चिरकुंडा थाना निवासी राजेंद्र कुमार शर्मा ने थाना में मामला दर्ज कराया है कि बीते जुलाई 2017 में आरोपित द्वारा बैंक अधिकारी बनकर फोन कर 43 हजार रुपये की निकासी कर ली थी. घटना के बाद पुलिस चिरकुंडा थाना में कांड संख्या 153/17 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही थी.
जिसमें पाया कि देवीपुर थाना के जीतजोरी गांव निवासी तेजो पासवान के नाम से सिम निर्गत है. इसके बाद पुलिस देवपुर गांव पहुंच कर जांच पड़ताल की लेकिन गांव में उक्त नाम का कोई व्यक्ति नहीं मला. इसके बाद पुलिस सिम विक्रेता जसीडीह थाना क्षेत्र के माघोपुर निवासी रोहन राणा की दुकान की खोज की मगर दुकान नहीं मिली. इसके बाद धनबाद पुलिस वहां से बैरंग लौट गयी.