सारवां : प्रखंड के रक्ति व जियाखाड़ा पैक्स में धान क्रय केंद्र खोला गया है. जहां आज तक किसी किसान ने धान नहीं बेचा. पैक्स मैनेजर किसानों का इंतजार दिन भर करते हैं, लेकिन किसान केंद्र नहीं जाते. घाटे में ही धान बाजार में किसान बेच देते हैं. किसानों का कहना है कि कौन सरकारी केंद्र में धान देगा, यहां पहले तो रजिस्ट्रेशन कराइए. धान केंद्र में देने के बाद पैसा कब मिलेगा, इसका कोई ठिकाना नहीं है. इसलिए किसानों को नकद जरूरत हुई तो बाजार में ही धान बेच लिया.
BREAKING NEWS
सारवां : नहीं पहुंचा है नमी मापक यंत्र
सारवां : प्रखंड के रक्ति व जियाखाड़ा पैक्स में धान क्रय केंद्र खोला गया है. जहां आज तक किसी किसान ने धान नहीं बेचा. पैक्स मैनेजर किसानों का इंतजार दिन भर करते हैं, लेकिन किसान केंद्र नहीं जाते. घाटे में ही धान बाजार में किसान बेच देते हैं. किसानों का कहना है कि कौन सरकारी […]
ना बाबा ना. धान क्रय केंद्र पर धान बेच कर कौन परेशानी मोल लेता है. कब पैसा मिलेगा, कोई ठिकाना नहीं. जब तक पैसा मिलेगा, तब सब काम ही चौपट हो जायेगा.इस कारण ख्ुले बाजार में धान की बिक्री कर रहे हैं.
– दशरथ शाही
हमलोग मध्यमवर्गीय किसान हैं. क्रय केंद्र पर धान बेचने के बाद महाजन की तरह चक्कर लगाते रहें, ये नहीं हो सकेगा. धान दिया तो पैसा नकद चाहिए, जो क्रय केंद्र पर नहीं मिलता है. इस कारण बाजार में नकद के लिए धान बेच रहे हैं.
– सुभाष शाही
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement