मिली कई गड़बड़ियां, मांगा स्पष्टीकरण
Advertisement
एएनएम को हटाने का निर्देश
मिली कई गड़बड़ियां, मांगा स्पष्टीकरण बंध्याकरण ऑपरेशन की खुद संभाली कमान, टीम ने किया 50 का ऑपरेशन सारवां : देवघर सिविल सर्जन एससी झा ने बुधवार को सारवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. ओपीडी के अलावा नेत्र कक्ष, मैत्री युवा केंद्र, मरहम पट्टी कक्ष की जांच, ओपीडी में जांच के क्रम में चिकित्सक […]
बंध्याकरण ऑपरेशन की खुद संभाली कमान, टीम ने किया 50 का ऑपरेशन
सारवां : देवघर सिविल सर्जन एससी झा ने बुधवार को सारवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. ओपीडी के अलावा नेत्र कक्ष, मैत्री युवा केंद्र, मरहम पट्टी कक्ष की जांच, ओपीडी में जांच के क्रम में चिकित्सक के नहीं पाये जाने के बाद प्रभारी से पूछताछ की गयी. प्रभारी ने डॉ सिम्मी कुमारी की ड्यूटी बतायी.
कहा कि वे प्रसव कक्ष में व्यस्त हैं. सीएस ने प्रभारी डॉ सुनील कुमार सिंह को एएनएम के वेतन से 10 प्रतिशत आवासन चार्ज काटने का निर्देश दिया. प्रसव कक्ष में तैनात एएनएम से प्रश्न पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कहा दो दिनों के अंदर उस एएनएम को हटाने का निर्देश दिया.
सीएस ने कहा कि किसी भी हालत में ड्यूटी से कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बंध्याकरण के लिए काफी संख्या में मरीजों को देखते हुए उन्होंने सीएचसी में ऑपरेशन की कमान खुद संभाली. उन्होंने डॉ सीके शाही, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ देवानंद तिवारी व डॉ सिम्मी कुमारी के साथ 50 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया.
मौके पर फार्मासिस्ट संजीव कुमार, लैब टेक्नीशियन विभूति कुमार, सविता कुमारी, प्रेमलता कुमारी, इंदु सिन्हा आदि मौजूद थे. इससे पहले सीएस ने मंगलवार की शाम को भी सीएचसी का निरीक्षण किया. उस समय समय एक भी चिकित्सक या स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर मौजूद नहीं था. सीएस डेढ़ घंटे तक उनके इंतजार में रहे. इससे व्यवस्था की पोल खुल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement