देवघर के एनएन मिश्र बने चीफ कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स
2 Jan, 2018 9:16 am
विज्ञापन
देवघर. देवघर के एनएन मिश्र चीफ कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स बनाये गये हैं. वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद वर्तमान में सीसीआइटी ठाणे में पदस्थापित किये गये हैं. इससे पहले प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स कोलकाता में कार्यरत थे. बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त बड़े भाई गणेश चंद्र मिश्र ने कहा कि […]
विज्ञापन
देवघर. देवघर के एनएन मिश्र चीफ कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स बनाये गये हैं. वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद वर्तमान में सीसीआइटी ठाणे में पदस्थापित किये गये हैं.
इससे पहले प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स कोलकाता में कार्यरत थे. बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त बड़े भाई गणेश चंद्र मिश्र ने कहा कि छोटे भाई की इस उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. संघर्ष से सपना पूरा हुआ है. पिता स्व विद्यानंद मिश्र पंडा बाबा थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 1985 में आइआरएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छोटा भाई डिप्टी कमिश्नर के रूप में योगदान किया.
इनका बेटा अनुनय झा आइएएस हैं. छोटे भाई की प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय झौंसागढ़ी से हुई. वर्ष 1976 में आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किया. इंटरमीडिएट एवं स्नातक साइंस की पढ़ाई देवघर कॉलेज से पूरा किया. जेएनयू से लाइफ साइंस में मास्टर की डिग्री हासिल किया. आइआरएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पहले दो से तीन माह तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गाजीपुर में बतौर पीओ कार्य किया था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










