Advertisement
कोयला व डीजल की बढ़ती चोरी पर प्रबंधन लगाये रोक
चितरा : कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष संयुक्त मजदूर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया. यूनियन प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से कोलियरी में नौ दिसंबर को गिरिजा कोल डंप सीएचपी कोल क्रसिंग के पास डंपर लोडिंग के समय सकलदेव मल्लिक के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 11 दिनों तक […]
चितरा : कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष संयुक्त मजदूर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया. यूनियन प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से कोलियरी में नौ दिसंबर को गिरिजा कोल डंप सीएचपी कोल क्रसिंग के पास डंपर लोडिंग के समय सकलदेव मल्लिक के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 11 दिनों तक कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद रहने का जवाब प्रबंधन से मांगा.
कहा कि चितरा कोलियरी में कोयला चोरी, डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ रही है जिससे राष्ट्रीय संपत्ति को भारी नुकसान हो रहा है. बताया कि रूंगटा कंपनी द्वारा ओबी जहां डम्प कराया जा रहा है उसके नीचे बड़े पैमाने पर कोयला है. मजदूर नेताओं ने कहा कि भविष्य में कोयला खुदाई की स्थिति में फिर बड़ी राशि खर्च होगी. इसलिए चार किमी दूर फेंकने की मांग की जहां ओबी नहीं है
.
प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधका को अपनी मांगों के समर्थन में पत्र भी सौंपा. इस मौके पर मजदूर नेता पशुपति कोल, कृष्णा प्रसाद सिंह, योगेश राय, रामदेव सिंह, होपना मरांडी, हरिकिशोर कोल, यदुनंदन भोक्ता, दिलीप कुमार दे, दिनेश महतो, राम किस्कू, अरुण पाण्डेय आदि ने भी संबोधित किया व चितरा कोलियरी को बचाने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement