18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू इयर में कस्टमर्स को लुभा रहीं संचार कंपनियां

रिलायंस जियो, आइडिया व एयरटेल सहित कंपनियों ने दिया धामाका अॉफर देवघर : रिलायंस जियो के आने के बाद संचार कंपनियों में प्रतिस्पर्धा तेज हो गयी है. निजी संचार कंपनियों के साथ साथ भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) को भी अपने टैरिफ में बदलाव करना पड़ा. अब निजी संचार कंपनियां मोबाइल उपभोक्ताओं को लुभाने को लेकर […]

रिलायंस जियो, आइडिया व एयरटेल सहित कंपनियों ने दिया धामाका अॉफर
देवघर : रिलायंस जियो के आने के बाद संचार कंपनियों में प्रतिस्पर्धा तेज हो गयी है. निजी संचार कंपनियों के साथ साथ भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) को भी अपने टैरिफ में बदलाव करना पड़ा. अब निजी संचार कंपनियां मोबाइल उपभोक्ताओं को लुभाने को लेकर न्यू ईयर टैरिफ प्लान लाया है. वहीं, बीएसएनएल में कोई न्यू इयर टैरिफ प्लान नहीं लाया है. न्यू इयर प्लान में रिलायंस जियो और आइडिया ने कैशबैक के जरिये, तो एयरटेल ने टैरिफ प्लान के जरिये उपभोक्ताओं को लुभाने में जुट गयी है, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क में जोड़ा जा सके.
399 के रिचार्ज पर 33 सौ का कैशबैक
रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं के लिए न्यू ईयर प्लान लांच किया है. इस प्लान के अनुसार 399 रुपये के रिचार्ज पर उपभोक्ताओं को अप-टू 300 रुपये का सरप्राइज कैशबैक मिल रहा है. इसमें शतप्रतिशत कैशबैक वाउचर, 2600 रुपये का अॉनलाइन शॉपिंग कूपन और तीन सौ रुपये वॉलेट में दे रहा है. वहीं, आइडिया ने पेटीएम से रिचार्ज करने वाले उपभोक्ताओं को शतप्रतिशत कैशबैक दे रहा है और एयरटेल टैरिफ दर के माध्यम से उपभोक्ताओं को लुभा रहा है.
कौन-कौन से प्लान
रिलायंस जियो
399 रुपये के रिचार्ज-3300
रुपये कैशबैक
आइडिया
357, 389. 449 व 509 रुपये के रिचार्ज करने पर शतप्रतिशत कैशबैक(पेटीएम से रिचार्ज करने पर)
एयरटेल
199 रुपये : वैद्यता 28 दिन, एक जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड एसटीडी व लोकल कॉल
349 रुपये : वैद्यता 28 दिन, दो जीबी डाटा प्रतिदिन अनलिमिटेड एसटीडी व लोकल कॉल
448रुपये : वैद्यता 70 दिन एक जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड एसटीडी व लोकल कॉल
509 रुपये : वैद्यता 28 दिन, तीन जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड एसटीडी व लोकल कॉल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें