घटना तिवारी चौक के समीप की, नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
पुलिसकर्मी की पत्नी का जेवर उड़ाया
घटना तिवारी चौक के समीप की, नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज देवघर : नगर थानांतर्गत देवघर कॉलेज रोड तिवारी चौक के समीप शिव बिहार कॉलोनी निवासी पुलिसकर्मी अजय कुमार कर्ण की पत्नी नीलम कर्ण को आभूषण सफाई के नाम पर दो युवकों ने झांसा दिया और दो सोने की चेन व एक कानबाली लेकर फरार […]
देवघर : नगर थानांतर्गत देवघर कॉलेज रोड तिवारी चौक के समीप शिव बिहार कॉलोनी निवासी पुलिसकर्मी अजय कुमार कर्ण की पत्नी नीलम कर्ण को आभूषण सफाई के नाम पर दो युवकों ने झांसा दिया और दो सोने की चेन व एक कानबाली लेकर फरार हो गया. इस संबंध में नीलम ने उक्त अज्ञात दोनों युवकों के विरुद्ध नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. सुबह करीब 11:30 बजे पुत्र राजकुमार व सास उर्मिला देवी के साथ नीलम घर पर थी. इसी बीच काला जैकेट पहने एक 26 वर्षीय युवक बर्तन साफ करने के बहाने घर पर आया. चांदी पायल व लोटा साफ करने के बहाने विश्वास में लिया. बाद में उसका साथी ब्लू शर्ट व जैकेट पहना युवक भी आया.
उसने कानबाली-चेन साफ कर देने का जिद किया. उसके कहने पर गरम पानी लाया, जिसमें उसने लिक्विड डाला. इसके बाद नीलम की दो सोने की चेन व कानबाली डलवा दिया. फिर उनलोगों के कहने पर गरम पानी लाने कीचन गयी. इसी बीच दोनों युवक नीलम की दोनों सोना का चेन व कानबाली लेकर फरार हो गये. गर्म पानी लेकर नीलम बाहर निकली तो दोनों को नहीं देखकर आसपास खोजबीन की. किंतु कुछ पता नहीं चल सका, तब शिकायत देने नीलम नगर थाना पहुंची. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
अनजान व्यक्ति पर नहीं करें विश्वास
जेवरात सफाई का झांसा देकर अक्सर सोना-चांदी आभूषण उड़ाने का मामला मीडिया में आता रहता है. बावजूद लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसी महिलाओं से प्रभात खबर अपील करती है कि अनजान लोगों पर न ही विश्वास करें व न ही सोना-चांदी जेवरात की सफाई करने दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement