ePaper

महिला आयोग की अध्यक्ष ने की बैठक, कहा घरेलू हिंसा पर थानेदार दिखायें गंभीरता

20 Dec, 2017 10:01 am
विज्ञापन
महिला आयोग की अध्यक्ष ने की बैठक, कहा घरेलू हिंसा पर थानेदार दिखायें गंभीरता

देवघर: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न पर जिले के पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की. इस दौरान ओपेन कोर्ट के तहत महिला अत्याचार से संबंधित विभिन्न मामलों की सुनवाई की गयी. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने पिछले दो वर्षों में जिले के विभिन्न थानों में […]

विज्ञापन
देवघर: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न पर जिले के पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की. इस दौरान ओपेन कोर्ट के तहत महिला अत्याचार से संबंधित विभिन्न मामलों की सुनवाई की गयी. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने पिछले दो वर्षों में जिले के विभिन्न थानों में महिला अत्याचार व डायन बिसाही से संबंधित दर्ज कांडों की विवरणी आयोग के समक्ष रखा.

अध्यक्ष ने कहा कि कई थानों में अक्सर शिकायतें आती है कि घरेलू हिंसा, दहेज प्राताड़ना, शारीरिक शोषण समेत अन्य महिला उत्पीड़न के मामले को लेकर पीड़िता थाने में जाती है, तो तुरंत प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती है. थाना प्रभारी जांच की बात कहकर टाल देते हैं व दूसरे पक्ष को सूचना दे दी जाती है. यह बिल्कुल अनुचित है. घरेलू हिंसा समेत अन्य महिला उत्पीड़न की शिकायतें आने पर थाना प्रभारी को अविलंब प्राथमिकी दर्ज करना है.

आंगनबाड़ी के जरिये करें प्रचार
ओपेन काेर्ट में मामलों की सुनवाई के क्रम में कई पीड़ित महिलाओं ने अपनी समस्या आयोग के समक्ष रखी. इसमें अध्यक्ष ने एसपी को जांच करने का निर्देश दिया. डीएसडब्ल्युओ सुमन सिंह ने घरेलू हिंसा से संबंधित 10 केस को प्रस्तुत किया, जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में भेज दी गयी है. अध्यक्ष ने कहा कि सीडीपीओ आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से लोगों के बीच घरेलू हिंसा अधिनियम से संबंधित जागरूकता फैलायें. डीएसडब्ल्यूओ ने कामगार महिला व छात्राओं के छात्रावास समेत सीडीपीओ द्वारा घरेलू हिंसा एक्ट तहत फॉर्म भरने की विस्तृत जानकारी बैठक में दी.
मधुपुर की महिला को मिला न्याय
मधुपुर की शबनम खातुन (काल्पनिक नाम) ने ससुरालवालों के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत आयोग में दर्ज करायी थी. ओपेन कोर्ट में सुनवाई में अध्यक्ष ने ससुराल वालों को कड़ी चोतवानी देते हुए शबनम को पुलिस के समक्ष सास-ससुर के जिम्मे सौंपा गया. इसमें देवघर की मोनाली (काल्पनिक नाम) की भी सुनवाई हुई. मोनाली की शादी रांची के डोरंडा में हुई थी, लेकिन पति की मौत के बाद मोनाली को संपत्ति में हक नहीं दिया जा रहा था. आयोग ने ससुरालवालों को नोटिस दिया है. अध्यक्ष ने कहा कि महिला उत्पीड़न व घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन करने वाले डीसी व एसपी को सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर एसडीओ रामनिवास यादव, अपर समाहर्ता एके दुबे, सदस्य शर्मिला सोरेन, पूनम प्रकाश, आरती राणा आदि थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar