23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ कोल्हा यादव व किशन तुरी गिरफ्तार

मधुपुर: अपराध की योजना बनाते कोल्हा यादव को पुलिस ने एक रिवॉल्वर, चार गोली, मोबाइल व चोरी की बाइक के साथ बैकुंठधाम के पास से पकड़ा. उसके साथ एक अन्य साथी किशन लाल तुरी भी पकड़ा गया है. पिछले कई वर्षों से पुलिस के लिए सिरदर्द बने कोल्हा उर्फ कल्लू को टीम बना कर एसडीपीओ […]

मधुपुर: अपराध की योजना बनाते कोल्हा यादव को पुलिस ने एक रिवॉल्वर, चार गोली, मोबाइल व चोरी की बाइक के साथ बैकुंठधाम के पास से पकड़ा. उसके साथ एक अन्य साथी किशन लाल तुरी भी पकड़ा गया है.
पिछले कई वर्षों से पुलिस के लिए सिरदर्द बने कोल्हा उर्फ कल्लू को टीम बना कर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पकड़ा गया. कोल्हा पर मधुपुर थाना में 23 संगीन मामले दर्ज हैं, जबकि देवघर समेत अन्य जिलों को मिला कर करीब तीन दर्जन मामलों में यह वांछित है.पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने मधुपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में कोल्हा यादव का भी नाम है. इस पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी, लूट, गृहभेदन, आर्म्स एक्ट, डकैती, जानलेवा हमला जैसे 30 से 40 संगीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि वह सहयोगियों के साथ अपराध की योजना बना रहा था.

उन्होंने बताया कि कोल्हा यादव ने चोरी-डकैती कर बड़ी संपत्ति अर्जित की है. उसकी जांच करा कर संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि अधिकतर मामलों में कोल्हा अकेले या अपने एक-दो सहयोगियों के साथ शरीर पर तेल लगा कर खाली बदन दूसरे के घरों में घुस कर कीमती सामान उड़ा लेता था. उन्होंने बताया कि पाथरोल काली मंदिर व पंचमंदिर के त्रिपुरधाम मंदिर से हुई चोरी मामले में भी इस गिरोह की संलिप्तता हो सकती है. इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. कोल्हा यादव मधुपुर के डंगालपाड़ा का रहने वाला है. वहीं उसका साथी किशन लाल जामताड़ा जिले के मिहिजाम का रहने वाला है. मौके पर टीम में शामिल इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, संतोष झा, दिनेश गोप, प्रदीप मंडल, धनंजय महतो, सरोज यादव, राम कृष्ण रवि दास, समीर टोप्पो, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें