उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों को सारी सुविधाएं मिल रही हैं, कुछ मरीजों को कंबल व बेडशीट की कमी है. साथ ही खाने में सिर्फ आलू होने की शिकायत पर सीएस से सब्जी व अच्छा खाना देने को कहा गया, ताकि मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो सके.
साथ ही कंबल उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं मोहनपुर व देवीपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में हुई मारपीट में घायल महिलाओं व बच्चों से मिल कर उसे पुलिस प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने की बात कही. साथ ही अन्य प्रकार की जानकारी ली. इस अवसर पर आयोग की सदस्य पूनम प्रकाश, शर्मीला सोरेन, आरती राणा, रानी कस्तूरी, अवर सचिव चंद्रशेखर झा, सीएस एससी झा, सीडीपीओ रेणु मिश्रा समेत कई लोग थे.