कार्रवाई. साइबर आरोपित घोरमारा का आकाश गिरफ्तार
Advertisement
ठगी से बनायी अकूत संपत्ति
कार्रवाई. साइबर आरोपित घोरमारा का आकाश गिरफ्तार साइबर ठगी के पैसे से खरीदी थी 15 लाख की जमीन व कार त्रिकुट पहाड़ के पास दे रहा था साइबर ठगी को अंजाम बाइक, बुलेट, मोबाइल व विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड बरामद देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के त्रिकुट पहाड़ के पास मोबाइल से बैंक ग्राहकों […]
साइबर ठगी के पैसे से खरीदी थी 15 लाख की जमीन व कार
त्रिकुट पहाड़ के पास दे रहा था साइबर ठगी को अंजाम
बाइक, बुलेट, मोबाइल व विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड बरामद
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के त्रिकुट पहाड़ के पास मोबाइल से बैंक ग्राहकों को झांसा देकर साइबर ठगी करते रंगेहाथ घाेरमारा के आकाश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर साइबर डीएसपी एके सिन्हा, इंस्पेक्टर टीएन झा व थाना प्रभारी दीपक कुमार ने छापेमारी कर आरोपित को पकड़ा. पुलिस के अनुसार, शनिवार को त्रिकुट पहाड़ के समीप पर्यटन कॉम्प्लेक्स के पीछे छिप कर आकाश समेत तीन युवक फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन के जरिये साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे.
पुलिस को देख दो युवक भाग निकले, जबकि पुलिस ने आकाश को दबोच लिया व उसकी फ्रेजर बाइक समेत बांक के कुंदन मंडल का बुलेट बरामद कर लिया. पूछताछ में आकाश ने पुलिस को बताया कि भागने वाला युवक बांक निवासी कुंदन मंडल व घोरमारा निवासी प्रशांत मंडल है. बरामद काले रंग की बिना नंबर वाली बुलेट कुंदन की है. छानबीन में पुलिस ने आकाश के पॉकेट से एक मोबाइल, चार सिम कार्ड, एचडीएफसी, आइडीबीआइ व सिंडिकेट बैंकों का डेबिट कार्ड समेत बिग बाजार का कार्ड बरामद किया है. डीएसपी एके सिन्हा ने बताया कि आकाश का नगर निगम क्षेत्र के रामपुर मुहल्ले में 15 लाख का बाउंड्रीवाल की गयी जमीन व मकान को भी चिन्हित किया गया है. 1500 स्क्वायर फीट की जमीन आकाश ने एक वर्ष पहले खरीदी है. आकाश की मारुति कार को भी चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही कार को बरामद कर लिया जायेगा.
प्रशांत व कुंदन की तलाश शुरू: डीएसपी ने बताया कि घोरमारा के प्रशांत व बांक के कुंदन भी साइबर क्राइम में लिप्त है. दोनों पुलिस को देख भागने में तो सफल हो गया, लेकिन दोनों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दी गयी है. पुलिस कुंदन व आकाश के अन्य साथियों को भी तलाश रही है. घोरमारा ऊपर टोला व नीचे टोला के जितने भी साइबर ठग हैं, सबकी गिरफ्तारी होगी. पुलिस प्रशांत के अन्य साथियों की तलाश खरगडीहा, कटवन व जमुआ इलाके में भी कर रही है. इस मामले में मोहनपुर कांड संख्या 368/17 में आकाश कुमार, प्रशांत मंडल व कुंदन मंडल पर 419, 420, 468, 471, 120 बी आइटी सेक्शन के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कोलकाता में भी घोरमारा के युवक की गिरफ्तारी की सूचना : शनिवार को घोरमारा व मोरने गांव के कुछ साइबर ठग की गिरफ्तारी की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस इसका पता लगा में जुटी थी, हालांकि किन युवकों की गिरफ्तारी हुई यह देर शाम तक स्पष्ट नहीं हो पाया. बताया जाता है कि घोरमारा व मोरने के दर्जन भर साइबर ठग कोलकाता भागकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement