23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग अभियान में पकड़े गये 25 ट्रक

गिट्टी व बालू लोड कर ले जाने का आरोप, दो चारपहिया वाहन भी पकड़े गये फाइन वसूल कर दोनों चारपहिया वाहन व कई ट्रकों को छोड़ा गया बिना माइनिंग चालान वाले ट्रक चालकों पर हो सकती है प्राथमिकी देवघर : शुक्रवार की देर रात देवघर कॉलेज मोड़ के पास एसडीओ राम निवास यादव व प्रशिक्षु […]

गिट्टी व बालू लोड कर ले जाने का आरोप, दो चारपहिया वाहन भी पकड़े गये

फाइन वसूल कर दोनों चारपहिया वाहन व कई ट्रकों को छोड़ा गया

बिना माइनिंग चालान वाले ट्रक चालकों पर हो सकती है प्राथमिकी

देवघर : शुक्रवार की देर रात देवघर कॉलेज मोड़ के पास एसडीओ राम निवास यादव व प्रशिक्षु आइएएस कर्ण सत्यार्थी के नेतृत्व में ओवरलोडेड ट्रकों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया. इस क्रम में बालू-गिट्टी लोडेड करीब 25 ट्रकों को जांच टीम ने जब्त कर देवघर कॉलेज मैदान में लगवा दिया. 12 ट्रकों के पास माइनिंग चालान था. उन सभी से शनिवार सुबह फाइन वसूली कर छोड़ दिया गया. वहीं जिन ट्रकों के पास माइनिंग चालान नहीं था, उन सब को पकड़ कर रखा गया है.

प्रभारी खनन पदाधिकारी को बुलाया गया है. कागजात नहीं दिखा पाने वाले ट्रकों के विरुद्ध माइंस-मिनरल एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. अभियान के दौरान एक सूमो विक्टा व आर्या गाड़ी भी जब्त की गयी. इन दोनों वाहनों पर लोग नशे में थे और एक-दो शराब की बोतलें भी रखी थीं. जांच अभियान में कई ट्रकों पर लगे स्पीकर भी एसडीओ ने तोड़वा दिये. दोनों गाड़ियों को रात में जब्त कर नगर थाना भेजा गया था. दोनों वाहनों से थाना द्वारा फाइन वसूली कर छोड़ दिया गया. जांच अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, एसआइ कैलाश कुमार, पीसीआर-1 व सशस्त्र पुलिसकर्मी भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें