दोनाें पदाधिकारी ने मैदान पहुंच कर वहां के प्रधान व कार्यक्रम के आयोजक से मिलने का प्रयास किया, परंतु किसी के सामने नहीं आने के कारण पदाधिकारियों को कोई खास जानकारी नहीं मिल पायी है.
जानकारी के मुताबिक दोनों पदाधिकारी डुमरिया मैदान में लगभग एक घंटे तक रुके और सिदो कान्हो मेला में चुंबन प्रतियोगिता मामले की जानकारी लेने के लिए ग्राम प्रधान व कार्यक्रम के आयोजक को बुलवाया. डीएसपी ने बताया कि लगभग एक घंटे तक रुकने के बाद भी किसी के सामने नहीं आने के कारण मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है. मामले की जांच की जा रही है. मौके पर लिट्टीपाड़ा बीडीओ सत्यवीर रजक, हिरणपुर बीडीओ गिरिजा शंकर महतो सहित अन्य मौजूद थे.

