10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ पहुंचे मामले की जांच में, सामने नहीं आये प्रधान व आयोजक

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डुमरिया मैदान में विधायक साइमन मरांडी व प्रो स्टीफन मरांडी की मौजूदगी में विवाहित जोड़े के बीच आयोजित चुंबन प्रतियोगिता का मामला तूल पकड़ने लगा है. सोमवार को डीसी के निर्देश पर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव व डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. […]

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डुमरिया मैदान में विधायक साइमन मरांडी व प्रो स्टीफन मरांडी की मौजूदगी में विवाहित जोड़े के बीच आयोजित चुंबन प्रतियोगिता का मामला तूल पकड़ने लगा है. सोमवार को डीसी के निर्देश पर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव व डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की.

दोनाें पदाधिकारी ने मैदान पहुंच कर वहां के प्रधान व कार्यक्रम के आयोजक से मिलने का प्रयास किया, परंतु किसी के सामने नहीं आने के कारण पदाधिकारियों को कोई खास जानकारी नहीं मिल पायी है.

जानकारी के मुताबिक दोनों पदाधिकारी डुमरिया मैदान में लगभग एक घंटे तक रुके और सिदो कान्हो मेला में चुंबन प्रतियोगिता मामले की जानकारी लेने के लिए ग्राम प्रधान व कार्यक्रम के आयोजक को बुलवाया. डीएसपी ने बताया कि लगभग एक घंटे तक रुकने के बाद भी किसी के सामने नहीं आने के कारण मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है. मामले की जांच की जा रही है. मौके पर लिट्टीपाड़ा बीडीओ सत्यवीर रजक, हिरणपुर बीडीओ गिरिजा शंकर महतो सहित अन्य मौजूद थे.

डीसी के निर्देश पर मामले की जांच की गयी. सिदो-कान्हो मेला में वरीय दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त बीडीओ लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर के अलावा पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार से पूछताछ की गयी है. ग्राम प्रधान, ग्रामीण व मेला कमेटी के आयोजक के सामने नहीं आने के कारण उनसे जानकारी नहीं मिल पायी है. जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपी जायेगी.
– जीतेंद्र कुमार देव, एसडीओ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें