15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : नगर निगम की खुली डाक में रिकॉर्ड बोली, वाहन प्रवेश शुल्क सैरात 3.65 करोड़ में फाइनल

नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस डाक प्रक्रिया में वाहन प्रवेश शुल्क सैरात पर सबसे ऊंची बोली लगायी गयी, जो 3.65 करोड़ रुपये में फाइनल हुई.

संवाददाता, देवघर : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत तीन प्रमुख सैरातों की बंदोबस्ती को लेकर शुक्रवार को निगम सभागार में खुली डाक की प्रक्रिया पूरी की गयी. नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस डाक प्रक्रिया में वाहन प्रवेश शुल्क सैरात पर सबसे ऊंची बोली लगायी गयी, जो 3.65 करोड़ रुपये में फाइनल हुई. वहीं पिछले वर्ष इसकी बोली 3.43 लाख लगी थी. इससे नगर निगम की आय में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद जतायी जा रही है. निर्धारित तिथि 16 जनवरी को वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए तीन सैरातों की खुली डाक की गयी. इसमें वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूली, नेहरू पार्क वाहन शुल्क वसूली तथा शिवलोक परिसर वाहन पार्किंग शुल्क वसूली व मेला प्रदर्शनी आयोजन की बंदोबस्ती शामिल थी. वाहन प्रवेश शुल्क वसूली के लिए न्यूनतम राशि 3.62 करोड़ रुपये निर्धारित थी, जिसके विरुद्ध अराध्यान कंस्ट्रक्शन प्रालि ने 3.65 करोड़ रुपये की सर्वाधिक बोली लगाकर सैरात हासिल की. इसकी अवधि 16 मई 2026 से 15 मई 2027 तक रहेगी, जबकि सावन व भादो मेला इससे बाहर रखे गये हैं. नेहरू पार्क वाहन शुल्क वसूली के लिए न्यूनतम 34 लाख रुपये के मुकाबले सुधांशु कुमार ने 35 लाख रुपये की उच्चतम बोली लगायी, जबकि पिछले वर्ष 20 लाख में बंदोबस्ती हुई थी. वहीं शिवलोक परिसर वाहन पार्किंग व मेला प्रदर्शनी आयोजन की बंदोबस्ती 22.51 लाख रुपये में अर्चना मिश्रा के नाम रही, जबकि पिछले वर्ष 15 माह के लिए 24 लाख में बोली लगी थी. बोली की प्रक्रिया के दौरान सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, नगर मिशन प्रबंधक कौशल किशोर, नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, टैक्स दारोगा जय शंकर साह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel