गुड न्यूज. जसीडीह व मधुपुर स्टेशन पर बोर्ड की इनायत
Advertisement
देवघर से रामपुरहाट की ट्रेन मार्च तक होगी शुरू
गुड न्यूज. जसीडीह व मधुपुर स्टेशन पर बोर्ड की इनायत देवघर : भारतीय रेल की जसीडीह और मधुपुर दोनों ही रेल स्टेशनों पर नजरे इनायत हो रही है. रेलवे बोर्ड ने यह तय किया है कि चालू वित्तीय वर्ष में ही देवघर से रामपुरहाट, सुल्तानगांज से देवघर और भागलपुर से हंसडीहा, दुमका होते हुए हावड़ा […]
देवघर : भारतीय रेल की जसीडीह और मधुपुर दोनों ही रेल स्टेशनों पर नजरे इनायत हो रही है. रेलवे बोर्ड ने यह तय किया है कि चालू वित्तीय वर्ष में ही देवघर से रामपुरहाट, सुल्तानगांज से देवघर और भागलपुर से हंसडीहा, दुमका होते हुए हावड़ा के लिए नयी ट्रेन सेवाएं शुरू की जाएंगी. पीरपैंती से जसीडीह रेल लाइन का काम 2020 तक पूरा होगा. साथ ही देवघर स्टेशन से रोहिणी तक एक रेल बाइपास बनेगा, जिससे इंजन बदलने का झंझट खत्म हो जाएगा. ट्रेन यात्रियों का समय बचेगा.
4 दिसंबर को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने दोनों स्टेशनों से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने, खुबसूरत बनाने संबंधी तमाम लंबित योजनाओं को तय समय सीमा में पूरा करने निर्देश दिये हैं. जसीडीह व मधुपुर रेल स्टेशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर सांसद निशिकांत के साथ चेयरमैन ने रेल बोर्ड के इडी (वर्क्स) एसके जैन, कोचिंग निदेशक श्री गुहा, इडी राकेश चौधरी, इडी (स्टेशन डेवलपमेंट, प्लानिंग) के साथ देश शाम हुई बैठक में उक्त फैसले लिए गये.
जसीडीह स्टेशन पर ये सुविधाएं बढ़ेंगी
वाशिंग पिट और कोचिंग काम्प्लेक्स लागत : 66 करोड़-सहूलियत : जसीडीह से ट्रेन खुलने की सुविधा होगी.
हावड़ा लाइन पर 6.1 मीटर फुट ओवर ब्रिज
नया प्रतीक्षा हॉल और वीआइपी रूम लागत : तीन करोड़ का
जसीडीह स्टेशन के दूसरे छोर का विकास
मधुपुर स्टेशन ग्रेड वन स्टेटस की सुविधा प्रदान करना
एक्सलेेटर युक्त ओवरब्रिज
जल जमाव साइडिंग की व्यवस्था
खूबसूरत बनाने पर पांच करोड़ का खर्च
भागलपुर से हंसडीहा, दुमका होते हुए हावड़ा के लिए ट्रेन इसी िवत्त वर्ष में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement