घटना शनिवार की रात करीब 10 बजे सरबिल के स्कूलसायी की है. सूचना के बाद रविवार शाम गांव पहुंची पुलिस ने अनामो दास को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया.
Advertisement
पत्नी के पूर्व पति से हुए बच्चे को पटक कर मार डाला
नोवामुंडी: नोवामुंडी थानांतर्गत सरबिल गांव में रात में सब्जी बनाने को लेकर पत्नी से हुए विवाद में नशे में धुत पति आनामो दास (30) ने पांच साल के सौतेले बेटे राजू दास को पटक-पटक कर मार डाला और अगले दिन सुबह पत्नी नानिका दास के साथ मिल कर शव को जंगल में दफना दिया. पुलिस […]
नोवामुंडी: नोवामुंडी थानांतर्गत सरबिल गांव में रात में सब्जी बनाने को लेकर पत्नी से हुए विवाद में नशे में धुत पति आनामो दास (30) ने पांच साल के सौतेले बेटे राजू दास को पटक-पटक कर मार डाला और अगले दिन सुबह पत्नी नानिका दास के साथ मिल कर शव को जंगल में दफना दिया. पुलिस ने रविवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पड़ोस में छिपे मां-बेटे को खींच कर लाया था आरोपी जानकारी के अनुसार आरोपी अनामो दास ने घर जाने से पहले नोवामुंडी में जम कर शराब पी थी. नशे में धुत होकर वह रात करीब नौ बजे घर पहुंचा. उसने अपनी नयी-नवेली पत्नी को सब्जी बनाने को कहा. इस बात को लेकर दोनों को बीच विवाद हो गया और मारपीट होने लगी. गुस्साये पति से बचने के लिए नानिका बच्चे को लेकर पड़ोसी के घर जाकर छिपी. लेकिन अनामो उसे खोजते हुए उनके पास पहुंच गया और दोनों को अपने घर से आया. उसके बाद उसने राजू को पटक-पटक कर मार डाला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नोवामुंडी थाना को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement