जिन किसानों ने अंचल कार्यालय में अपना नाम रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें दोबारा पैक्स में रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है. अंचल कार्यालय से उन किसानों का नाम संबंधित पैक्स को सौंप दिया जायेगा. किसान पैक्स में अपना बैंक खाता नंबर भी पैक्स अध्यक्ष को सौंप देंगे.
Advertisement
धान बेचने के एक सप्ताह के अंदर होगा भुगतान, पैक्सों में होगा किसानों का रजिस्ट्रेशन
देवघर: वर्ष 2017-18 में सरकार धान की खरीदारी पैक्सों के माध्यम से करेगी. देवघर जिले में 50 पैक्सों की सूची तैयार है. अब मुख्य सचिव के निर्देशानुसार धान खरीदारी के लिए पैक्सों की संख्या बढ़ेगी. धान की खरीदारी पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बिल्कुल नये तरीके से होगी. सहकारिता विभाग प्रत्येक पैक्स अध्यक्ष को […]
देवघर: वर्ष 2017-18 में सरकार धान की खरीदारी पैक्सों के माध्यम से करेगी. देवघर जिले में 50 पैक्सों की सूची तैयार है. अब मुख्य सचिव के निर्देशानुसार धान खरीदारी के लिए पैक्सों की संख्या बढ़ेगी. धान की खरीदारी पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बिल्कुल नये तरीके से होगी. सहकारिता विभाग प्रत्येक पैक्स अध्यक्ष को टैब देगा. इस टैब में एक दिसंबर से किसान सीधे पैक्सों में अपना रजिस्ट्रेशन करायेंगे. किसान आधार कार्ड व अपने जमीन का पर्चा की कॉपी लेकर पैक्स जायेंगे. उसके बाद नाम की इंट्री पैक्स में होगी.
क्या होगी धान खरीदारी की प्रक्रिया
पिछले वर्ष के मुकाबले सरकार इस वर्ष धान के मूल्य में 100 रुपये की बढ़ोतरी कर 1700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदारी करने की तैयारी में है. पैक्स में किसान से धान नमी मापक यंत्र से मापी कर प्राप्त की जायेगी. धान प्राप्त करने के बाद किसान को रसीद दी जायेगी व बीसीओ द्वारा सत्यापन किये जाने के बाद इसकी रिपोर्ट राज्य खाद्य निगम के डीएम को भेज दी जायेगी. डीएम द्वारा धान के मूल्य का भुगतान एक सप्ताह के अंदर किसान के बैंक खाते में आरटीजीएस के जरिये किया जायेगा.
कहते हैं पदािधकारी
मुख्य सचिव द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार एक दिसंबर से पैक्सों में ही किसानों का रजिस्ट्रेशन होगा. किसानों से धान प्राप्त करने के बाद एक सप्ताह के अंदर बैंक खाते में भुगतान कर दिया जायेगा. इस वर्ष धान गंदगी के नाम पर पैक्स व राइस मिल द्वारा धान की कटौती बिल्कुल नहीं करना है.
– सुशील कुमार
डीसीओ, देवघर
नहीं होगी धान की कटौती
खंखड़ा व गंदगी के नाम पर इस वर्ष किसानों से अधिक धान की कटौती नहीं की जायेगी. पैक्सों से भी राइस मिल द्वारा धान की कटौती नहीं होगी. एफसीआइ द्वारा पैक्स को बोरियां मुहैया करायी जायेगी. बीसीओ व राइस मिल के प्रतिनिधि की मौजूदगी में बोरियों में धान की पैकिंग के बाद सही वजन कर राइस मिल भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement