मधुपुर. भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में रेलवे के टीटीसी मैदान में आयोजित रोवर रेंजर का चौथा राष्ट्रीय समागम शनिवार को समारोह पूर्वक संपन्न हुआ. किसी नयी जगह पर फिर मिलने के वादे के साथ सभी विदा हुए. कार्यक्रम के अंतिम दिन स्काउट व गाइड के अधिकारियों व एसओसी आदि ने अंतिम गीत प्रस्तुत किया. सर्वधर्म सभा व प्रार्थना का आयोजन किया गया.
इसमें रोवर व रेंजर के प्रतिभागियों ने भाग लिया. साथ ही विधि पूर्वक स्काउट के झंडे को उतारा गया व कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी. इससे पूर्व शुक्रवार को आसनसोल मंडल के रेल डीआरएम देर रात तक कार्यक्रम में उपस्थित रहे. उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए पुरस्कार वितरण किया. उन्होंने निरीक्षण के क्रम में तीरंदाजी में भी हाथ अाजमाया.
मौके पर पूर्व रेलवे हावड़ा की सीपीओ महुआ वर्मा, भारती मिश्रा, सीएमओ चितरंजन डॉ आलोक कुमार मजूमदार, एमके मीणा, संदीप भट्टाचार्या, मलय राय, श्यामल कारक, जेपी शर्मा, शिव शंकर साव, संदीप कुमार आदि सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद थे.