मधुपुर:शहर के बावन बीघा स्थित रेलवे के स्टेट ट्रेनिंग पार्क में भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से आयोजित रोवर रेंजर के राष्ट्रीय समागम के तीसरे दिन कई अलग-अलग एडवेंचर गतिविधियों का आयोजित किया गया. इसमें रेलवे के 16 जोन से आये प्रतिभागियों ने अलग-अलग ग्रुप बना कर भाग लिया. प्रतिभागियों को रेलवे क्रॉसिंग पर या रेल ट्रैक पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना के वक्त सबसे पहले क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी दी. तीरंदाजी के लिए अलग-अलग पैड बनाये गये थे.
वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. इसमें दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया. मुख्य आकर्षण टी-5 क्रिकेट प्रतियोगिता रही. जिसमें रेंजर व रोवर दोनों ने भाग लिया. इसका सेमीफाइनल व फाइनल शुक्रवार को खेला जायेगा. मंच पर अलग-अलग ग्रुप के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. वहीं बुल की सवारी समेत कई अन्य आकर्षक गतिविधियां भी हुईं. प्रतियोगिता के अंत में लोक नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका जम कर लुत्फ सभी ने उठाया.
इसमें झारखंड, बिहार,पश्चिम बंगाल व पूर्वोत्तर के लोक नृत्य पर लोग झूमते नजर आये. कार्यक्रम के चौथे दिन शुक्रवार को भारत दर्शन व रंगोली प्रतियोगिता समेत कई आकर्षक कार्यक्रम होंगे. प्रतियोगिता में सेंट्रल रेलवे, ईस्टर्न रेलवे, नार्दन रेलवे, एनएफ रेलवे, एससी रेलवे, एसइ रेलवे, एसइसी रेलवे, डब्ल्यू रेलवे आदि जोन के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया. मौके पर भारत स्काउट एंड गाइड के एसओसी श्यामल कारक, शुभाशीष सरकार, मलय राय, जेपी शर्मा, शिवशंकर साव, संदीप कुमार आदि मौजूद थे.

