देवघरः लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार अभियान समाप्त होने के बाद मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस-प्रशासन ने शहर के कई होटलों में छापेमारी की. रिलैक्स होटल समेत कई होटल व लॉज में सर्च अभियान चला कर जांच-पड़ताल की गयी. इस दौरान उक्त होटल में ठहरे आजसू प्रत्याशी सुबोध प्रसाद के कमरे में भी सर्च किया गया.
हालांकि आजसू प्रत्याशी के कमरे से पुलिस को कुछ नहीं मिल पाया. उसी होटल में संदिग्ध स्थिति में एक साथ बातचीत कर रहे सात लोगों को पुलिस पूछताछ के लिये थाना ले गयी. उनलोगों में से एक वाराणसी के युवक के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया. पूछताछ में उक्त युवक ने अपना लाइसेंसी पिस्टल बताया. उन्होंने लाइसेंस दिखाने की भी बात कही. सर्च अभियान में बीडीओ सुलेमान मुंडारी सहित नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, थाना प्रभारी एनडी राय व एएसआइ विजय मंडल के अलावे काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस मौजूद थे. इस बाबत इंस्पेक्टर उपाध्याय ने बताया कि बाबा बलियासे समेत सात को पूछताछ के लिये थाना लाया गया है.
पहले इन सभी के पुलिस रिकॉर्ड खंगाले जायेंगे. अगर किसी के विरुद्ध कुछ मिलेगा तो अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. इंस्पेक्टर ने कहा वाराणसी के एक युवक का हथियार बरामद किया गया है. जांच किया जायेगा कि कहां का लाइसेंस है. किस एरिया तक वह उपयोग कर सकता है. अगर लाइसेंसी हथियार भी है तो चुनाव में सत्यापन कराया है या नहीं. किस परिस्थिति में हथियार जमा नहीं किया गया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस की पड़ताल जारी है. नगर पुलिस ने बताया कि रात भर अन्य होटलों में सर्च अभियान चलेगा. वहीं रात को चार पहिया वाहनों की चेकिंग भी की जायेगी.