मधुपुर : स्वच्छता अभियान के दौरान कई संस्थान व समाजसेवी चंद घंटों के लिए झाडु चला कर कई बार खानापूर्ति करते दिखे है. दूसरे दिन से ही जगह जगह गंदगी का अंबार दिखने लगता है. वहीं दिखावे से दुर युवा समाज सेवी किशन बथवाल शहर के विभिन्न सड़कों व गलियों में हजारों खर्च कर निजी […]
मधुपुर : स्वच्छता अभियान के दौरान कई संस्थान व समाजसेवी चंद घंटों के लिए झाडु चला कर कई बार खानापूर्ति करते दिखे है. दूसरे दिन से ही जगह जगह गंदगी का अंबार दिखने लगता है. वहीं दिखावे से दुर युवा समाज सेवी किशन बथवाल शहर के विभिन्न सड़कों व गलियों में हजारों खर्च कर निजी स्तर पर स्वच्छता अभियान चला कर दिन रात दो पालियों में साफ सफाई कर रहे है.
इस दौरान चांदमारी, एसआर डालमिया रोड, हटिया रोड, नीम तल्ला रोड, कुंडु बंगला रोड, झील तालाब समेत कई जगह लगातार साफ सफाई अभियान चला रहे है. इस दौरान चांदमारी व एसआर डालमिया रोड में ऐसे जगहो में सफाई की गयी. जहां पिछले पांच दशको से कुडा का अंबार था व नाला जाम रहता था.
श्री बथवाल विगत एक माह से साफ सफाई के प्रति अपने को समर्पित कर दिया है. दिन हो या रात शहर के चौक चौराहों पर मजदुरो के साथ सफाई करते दिख जायेंगे. अब साफ-सफाई के लिए कई मोहल्लों में लोग किशन बथवाल को फोन कर बुलाते है और समस्या से अवगत कराते है. जिसे तुरंत साफ सफाई कराया जाता है. श्री बथवाल को छठ घाट की बेहतर साफ सफाई के लिए श्रम मंत्री राज पलिवार ने सम्मानित किया. वहीं बाल मेला के अवसर पर एसडीओ नंद किशोर लाल ने शहर साफ सफाई के लिए सम्मानित किया. सरकार द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभिान को आगे बढाने का काम में वे निरंतर लगे हुए है.