इस प्रशिक्षण में भारत सरकार ऊर्जा विभाग के द्वारा डाक कर्मचारियों को गांवों में सर्वे करने के बारे में जानकारी दी जायेगी. डाक कर्मचारियों के द्वारा किये गये सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार विभाग के द्वारा जल्द से जल्द बिजली पहुंचाने का कार्य किया जायेगा.
पोस्टमास्टर जेनरल ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी ग्रामीण डाक कर्मचारियों को इसमें लगाया जायेगा. एसएसएपी सहित आला अधिकारी की इन पर पैनी नजर रहेगी. कर्मचारी अपने सीनियर को रिपोर्ट भेजेंगे. इसके बाद रिपोर्ट को सीधे ऊर्जा विभाग को भेज दिया जायेगा.