22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन योजना पर अधिकारी गंभीर नहीं

देवघर: होटल बैद्यनाथ विहार में रविवार को भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक बीके नारायण ने की. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद निशकांत दुबे ने कहा कि देवघर अध्यात्मिक सर्किट, पर्यटन सर्किट व पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित हो रहा है. आने वाले […]

देवघर: होटल बैद्यनाथ विहार में रविवार को भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक बीके नारायण ने की. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद निशकांत दुबे ने कहा कि देवघर अध्यात्मिक सर्किट, पर्यटन सर्किट व पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित हो रहा है. आने वाले दिनों में देवघर इंटरनेशनल टूरिस्ट सेंटर बनेगा.

अब तक पर्यटन के क्षेत्र में जितना विकास होना था, नहीं हुआ. जबकि पर्यटन रोजगार सृजन का बहुत बड़ा माध्यम है. यूरोपीय देश ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस व स्विट्जरलैंड का विकास पर्यटन पर ही केंद्रित है. ऐसे में झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं.

झारखंड पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया में विख्यात होगा : अनंत ओझा : प्रदेश महामंत्री सह साहेबगंज विधायक अनंत ओझा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंभीर है. इसी उद्देश्य से भाजपा ने पर्यटन प्रकोष्ठ का गठन किया गया है. सरकार अन्य टूरिस्ट सेंटरों की तरह देवघर बासुकिनाथ और मलूटी को टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित करेगी.
2019 तक विभाग सभी काम पूरा करे : नारायण
बैठक में प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बीके नारायण ने कहा कि पर्यटक स्थलों के सम्यक विकास के लिए संगठन ध्यान आकृष्ट कराता है, लेकिन पर्यटन विभाग पहल पर गंभीर नहीं है. पर्यटन विकास के प्रस्ताव पर अधिकारी गंभीरता नहीं दिखाते हैं. इसलिए कार्यसमिति सरकार से मांग करती है कि 2019 तक विभाग पर्यटन के विकास के सारे काम पूरे करे ताकि विधानसभा चुनाव में हम उपलब्धि गिना सकें. बैठक का संचालन जिला संयोजक राजीव कुमार बबलू ने किया. इस अवसर पर प्रदेश सह संयोजक पंकज सिंह, भाजपा देवघर जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, शकुंतला देवी, रीता चौरसिया, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष विजया सिंह, ममता शर्मा सहित कार्यसमिति के सभी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे.
दो नये पदाधिकारी जुड़े
इस अवसर पर पर्यटन प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति में दो ने कार्यकर्ता को जोड़ा गया. जिसमें कन्हैया झा (देवघर) को प्रदेश सह संयोजक व शकुंतला जायसवाल (रांची) को सह संयोजिका मनोनीत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें