मंत्री ने कहा कि किसानों की कमाई बढ़ाने के लिए सरकार पूरी तरह से कृत संकल्प है. लेकिन सरकार के पास सबसे बड़ी चुनौती बढ़ती जनसंख्या व सीमित संसाधन हैं. किसानों की आमदनी धान व गेंहू उत्पादन मात्र से नहीं होगा. सरकार गोमूत्र व एरोमा को मिला कर कई तरह के प्रोडक्ट बनाने जा रही है. इसकी जांच नागपुर में जारी है. इससे रूम फ्रेशनेस, लोशन इत्र आदि कई चीजें है. कहा कि उनके मंत्रालय से छोटे-छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए दो करोड़ तक का लोन बिना बैंक गारंटी के बिना मुहैया कराती है.
इसके लिये केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक के पास 75 हजार करोड़ जमा करा दिये हैं, जो कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में ढाई हजार करोड़ मात्र जमा कराया गया था. बहुत जल्द ही सरकार सोलर चरखा लाने वाली है. इससे देश में पांच करोड़ लोगों को रोजगार दिया जायेगा. वहीं आगामी लोक सभा में बिहार की राजनीति पर सवाल करने पर मंत्री ने कहा कि देश भर में पार्टी के कार्यों के बारें में जनता समझ चुकी है. इस बार पूरी तरह से विकास के मुद्दे पर सरकार बनेगी. इसे कोई रोकने वाला नहीं है.