17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2022 तक कोई किसान नहीं रहेगा गरीब : गिरिराज सिंह

देवघर: अब लघु, कुटीर व सूक्ष्म उद्योगों के लिए जिला उद्योग केंद्र का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री जी ने अब सभी चीजों को पारदर्शी बनाते हुए ऑनलाइन कर दिया है. बिचौलियों की दुकानदारी पूरी तरह से बंद हो गयी है. उक्त बातें केंद्रीय लघु, सूक्ष्म उघोग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने देवघर […]

देवघर: अब लघु, कुटीर व सूक्ष्म उद्योगों के लिए जिला उद्योग केंद्र का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री जी ने अब सभी चीजों को पारदर्शी बनाते हुए ऑनलाइन कर दिया है. बिचौलियों की दुकानदारी पूरी तरह से बंद हो गयी है. उक्त बातें केंद्रीय लघु, सूक्ष्म उघोग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने देवघर परिसदन में प्रभात खबर से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि 2022 तक कोई भी किसान गरीब नहीं रहेगा. सभी किसानों की आय में दोगुनी वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस की सरकार पिछले 50 सालों में नहीं कर पायी है, वह कार्य प्रधानमंत्री जल्द ही किसानों के हित में कर दिखायेंगे.

मंत्री ने कहा कि किसानों की कमाई बढ़ाने के लिए सरकार पूरी तरह से कृत संकल्प है. लेकिन सरकार के पास सबसे बड़ी चुनौती बढ़ती जनसंख्या व सीमित संसाधन हैं. किसानों की आमदनी धान व गेंहू उत्पादन मात्र से नहीं होगा. सरकार गोमूत्र व एरोमा को मिला कर कई तरह के प्रोडक्ट बनाने जा रही है. इसकी जांच नागपुर में जारी है. इससे रूम फ्रेशनेस, लोशन इत्र आदि कई चीजें है. कहा कि उनके मंत्रालय से छोटे-छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए दो करोड़ तक का लोन बिना बैंक गारंटी के बिना मुहैया कराती है.

इसके लिये केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक के पास 75 हजार करोड़ जमा करा दिये हैं, जो कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में ढाई हजार करोड़ मात्र जमा कराया गया था. बहुत जल्द ही सरकार सोलर चरखा लाने वाली है. इससे देश में पांच करोड़ लोगों को रोजगार दिया जायेगा. वहीं आगामी लोक सभा में बिहार की राजनीति पर सवाल करने पर मंत्री ने कहा कि देश भर में पार्टी के कार्यों के बारें में जनता समझ चुकी है. इस बार पूरी तरह से विकास के मुद्दे पर सरकार बनेगी. इसे कोई रोकने वाला नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें