मिहिजाम : अजय नदी में डूब रहे अपने सहपाठी को बचाने में छात्र रितेश शर्मा (14) की डूब कर मौत हो गयी. रितेश चिरेका रेलनगरी के फतेहपुर इलाके में स्ट्रीट नंबर 51, क्वार्टर नंबर तीन-बी का रहनेवाला था. मृतक के पिता चिरेकाकर्मी संजय शर्मा बताया कि रितेश चित्तरंजन देशबंधु विद्यालय में वर्ग नौवीं का छात्र था. रितेश शनिवार को अपने तीन दोस्तों के साथ अजय नदी में नहाने गया था.
Advertisement
मिहिजाम: दोस्त को बचाने के बाद खुद बहाव से बहा, मौत
मिहिजाम : अजय नदी में डूब रहे अपने सहपाठी को बचाने में छात्र रितेश शर्मा (14) की डूब कर मौत हो गयी. रितेश चिरेका रेलनगरी के फतेहपुर इलाके में स्ट्रीट नंबर 51, क्वार्टर नंबर तीन-बी का रहनेवाला था. मृतक के पिता चिरेकाकर्मी संजय शर्मा बताया कि रितेश चित्तरंजन देशबंधु विद्यालय में वर्ग नौवीं का छात्र […]
नहाने के क्रम में रितेश शर्मा का दोस्त अतुल गहरे पानी में डूबने लगा. अतुल को पानी में डूबता देख चिराग, मनीष तथा रितेश शर्मा उसे बचाने के लिए गहरे पानी में उतर गया. किसी तरह तीनों ने मिल कर अतुल को पानी से बाहर निकाला, लेकिन गहरे पानी में रितेश फंस गया. अपनी जान बचाने के लिए रितेश ने दोस्तों को आवाज लगायी, लेकिन उसके दोस्त उसे बचाने के लिए वहां पहुंचते, देखते ही देखते पानी के तेज बहाव बह गया. दोस्त को पानी में बहता देख अतुल, चिराग एवं मनीष ने अजय नदी के किनारे-किनारे लोगों की मदद के लिए गुहार लगायी. तबतक पानी के तेज बहाव ने रितेश को काफी दूर ले गया था. मछुआरों की मदद से रितेश को बाहर निकाला गया. परंतु तब तक रितेश की मौत हो गयी थी.
शोक में डूबे परिजन
चिरेकाकर्मी संजय शर्मा के दो संतानों में से रितेश छोटा था. बड़ा पुत्र बाहर चित्तरंजन से बाहर पढ़ाई करता है. छोटे पुत्र होने के नाते रितेश माता-पिता का लाडला था. वहीं संजय शर्मा हमेशा अस्वस्थ रहते हैं. उन्हें किडनी की बीमारी है. घटना के वक्त वे इलाज के लिए बाहर गये थे. घटना से चित्तरंजन के फतेहपुर स्थित छात्र के परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement