देवघर : देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के चूल्हिया गांव के समीप शनिवार देर शाम करीब सात बजे सामने से आ रही एक बाइक को बचाने में ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद उक्त ट्रक सामने एक पेड़ से जा टकराया. घटना में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक फंस गया.
मामले की सूचना पाकर मोहनपुर थाना गश्तीदल वहां पहुंचा व घायल ट्रक चालक पलामू जिले के हैदर नगर निवासी जितेंद्र सिंह को निकाल कर सदर अस्पताल लाया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जितेंद्र का दाहिना पैर गंभीर रूप से जख्मी होने की बात कही. समाचार लिखे जाने तक जितेंद्र को अस्पताल में भरती कर इलाज किया जा रहा है.