शिकायत के बाद सीएस ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, जारी किया पत्र
Advertisement
ड्यूटी रोस्टर का पालन नहीं कर रहे चिकित्सक
शिकायत के बाद सीएस ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, जारी किया पत्र देवघर : सदर अस्पताल में इन दिनों रोस्टर के अनुरूप चिकित्सक ड्यूटी नहीं कर रहे हैं. साथ ही अस्पताल के वार्ड में मरीजों को देखने के लिए डॉक्टर राउंड तक नहीं लगाते हैं. इससे मरीजों के इलाज में कठिनाई हो रही […]
देवघर : सदर अस्पताल में इन दिनों रोस्टर के अनुरूप चिकित्सक ड्यूटी नहीं कर रहे हैं. साथ ही अस्पताल के वार्ड में मरीजों को देखने के लिए डॉक्टर राउंड तक नहीं लगाते हैं. इससे मरीजों के इलाज में कठिनाई हो रही है. लगातार ऐसी शिकायतें सिविल सर्जन डॉ एससी झा को मिल रही थी. इसके बाद सीएस डॉ झा ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अपने कार्यालय से एक पत्र डॉक्टरों को जारी कर ड्यूटी रोस्टर का अनुपालन करने का निर्देश दिया. उक्त पत्र की प्रतिलिपि सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के डीएस सहित स्वास्थ्य विभाग के सचिव, निदेशक प्रमुख व डीसी को भी भेजी है. सीएस ने पत्र में जिक्र किया है
कि लगातार सदर अस्पताल के डॉक्टर ड्यूटी रोस्टर का पालन किये बिना ड्यूटी कर रहे हैं. अक्सर संध्या व रात्रि में आपातकालीन ड्यूटी में मात्र एक ही डॉक्टर ड्यूटी पर रहते हैं. जबकि सदर अस्पताल के रोस्टर में आपातकालीन ड्यूटी में दो-दो डॉक्टरों को लगाया गया है. इसके अलावा प्लास्टर के लिए प्रतिदिन एक आर्थो डॉक्टर की ड्यूटी लगायी गयी है. एक-दो को छोड़ मरीजों के प्लास्टर करने के लिए भी हर दिन कोई डॉक्टर नहीं रहते हैं. यही हाल महिला डॉक्टरों का भी है.
ओपीडी के अलावा एमएलसी व आपातकालीन ड्यूटी में भी महिला डॉक्टरों का रोस्टर अलग से है, लेकिन कर्तव्य पर कोई नहीं रहते हैं. रोस्टर के अनुरुप डॉक्टरों की ड्यूटी नहीं हाेने से मरीजों के इलाज में कठिनाई तो होती है, वहीं अस्पताल में हंगामा की स्थिति बन जाती है. बाद में कहने पर डॉक्टर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हैं.
ऐसी शिकायतें सीएस को मरीजों के परिजनों व जनप्रतिनिधियों से मिल रही थी. उसी के मद्देनजर सीएस ने यह कदम उठाया है. सीएस ने डॉक्टरों से रोस्टर के अनुरूप ड्यूटी करने व अस्पताल के वार्ड में नियमित राउंड लगाने का निर्देश दिया है. अन्यथा सुधार नहीं होने पर उन्होंने कार्रवाई किये जाने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement