Advertisement
राजस्व, भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन की बैठक में डीसी ने कहा 15 दिनों में करें जमीन का हस्तांतरण
देवघर: समाहरणालय में डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राजस्व, भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन, नीलाम पत्र व भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में डीसी ने कहा कि जिले के विकास के लिए ट्रॉमा सेंटर, मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र, उद्यान महाविद्यालय, सेफ्टेज निर्माण, 33 केबीके सब स्टेशन ग्रिड, प्रखंडस्तरीय स्टेडियम, स्वास्थ्य केंद्र, सैनिक स्कूल, […]
देवघर: समाहरणालय में डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राजस्व, भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन, नीलाम पत्र व भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में डीसी ने कहा कि जिले के विकास के लिए ट्रॉमा सेंटर, मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र, उद्यान महाविद्यालय, सेफ्टेज निर्माण, 33 केबीके सब स्टेशन ग्रिड, प्रखंडस्तरीय स्टेडियम, स्वास्थ्य केंद्र, सैनिक स्कूल, स्टार होटल(नंदन पहाड़), स्मार्ट कॉलोनी(देवघर), प्लास्टिक पार्क आदि के निर्माण के लिए आवश्यकता है.
भू-हस्तांतरण के लिए भू-स्वामी को जल्द सूचना दें व 15 दिनों के अंदर यदि कोई सहमति पत्र आता है तो ठीक है, वरना उनकी सहमति मानते हुए संबंधित विभाग को भू-हस्तांतरित कर दिया जायेगा. डीसी ने पालोजोरी व सारठ के सीओ को निर्देश दिया कि आम भूमि, खास भूमि व गोचर भूमि की वर्तमान स्थिति का अभिलेख बनाकर उसकी सूची विभाग को उपलब्ध करायें. इस दौरान आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को कहा गया कि सारठ, सारवां, सोनारायठाढ़ी, देवीपुर व करौं अंचल के राहत कोष में बची हुई राशि को वापस राज्य सरकार को भेज दिया जाये.
एक माह में निपटायें एलपीसी का मामला : इस दौरान भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि जितने भी एलपीसी के लंबित मामले हैं, उनका अंचल व जिला प्रशासन के द्वारा मिलकर एक माह के अंदर निष्पादन कर लिया जाना है. सभी सीओ को कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों द्वारा अधिक से अधिक स्वच्छता एप्प डाउनलोड करा कर उन्हें इसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें.
पेंशन के लंबित आवेदनों को निष्पादित करें : डीसी ने कहा कि पेंशनधारियों के खाता को जल्द से जल्द आधार संख्या से सिडिंग करायें. सीओ पेंशनधारियों को जानकारी दें कि वे खुद अपना आय प्रमाण पत्र व आधार सिडेड पासबुक के साथ अपना आवेदन जमा करें अन्यथा पेंशन प्राप्त करने में कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ सकता है. बैठक में एसडीओ रामनिवास यादव, एनके लाल, प्रियंका सिंह, एबी रॉय आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement