जसीडीह: देवघर प्रखंड के टावाघाट पंचायत अंतर्गत खड़हरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन परिसर में बुधवार को मुखिया राकेश रंजन ने पंचायत के स्कूलों के सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में विद्यालयों की समस्याओं की चर्चा कर सचिवों से जानकारी ली.
समाधान को लेकर कई निर्णय लिये गये. मुखिया ने कहा कि विद्यालय विकास फंड की राशि से साबुन खरीद कर प्रत्येक दिन स्कूली बच्चों को हाथ धुला कर मध्याह्न् भोजन करावें. साथ ही सचिवों को निर्देश दिया गया कि इसी फंड से विद्यालयों में विद्युतीकरण कराये, ताकि बच्चों को गरमी में पंखा व पठन-पाठन में कंप्यूटर की शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की 22 तारीख को सचिवों के साथ बैठक होगी.
छुट्टी रहने पर अगली तिथि निर्धारित किया जायेगा. बैठक में स्कूलों के सचिवों में बुद्धिनाथ झा, धनंजय कुमार राय, सुनील हांसदा, बसंत कुमार सोरेन, जयमाला कुमारी आदि उपस्थित थे.