Advertisement
पति के साथ नाबालिग बरामद
सारठ: पांच अक्तूबर को आराजोरी से गायब नाबालिग लड़की को सारठ पुलिस ने उसके पति के साथ बरामद कर लिया है. सारठ थाना प्रभारी एनडी राय व जेएसआइ अब्दुल कलाम के समक्ष दिये बयान में नाबालिग लड़की ने बताया कि सारवां थाना क्षेत्र के देपहरी गांव के अरविंद हाजरा, पिता अरुण हाजरा से वह प्रेम […]
सारठ: पांच अक्तूबर को आराजोरी से गायब नाबालिग लड़की को सारठ पुलिस ने उसके पति के साथ बरामद कर लिया है. सारठ थाना प्रभारी एनडी राय व जेएसआइ अब्दुल कलाम के समक्ष दिये बयान में नाबालिग लड़की ने बताया कि सारवां थाना क्षेत्र के देपहरी गांव के अरविंद हाजरा, पिता अरुण हाजरा से वह प्रेम करती थी.
पांच अक्तूबर को वह अपनी मर्जी से उसके साथ गुजरात चली गयी. वहां जाकर उसने अरविंद से शादी कर ली है. शादी के बाद गुजरात में ही एक कमरा किराया पर लेकर साथ रहने लगी थी. उसने कहा कि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है. पुलिस ने बयान लेकर धारा 164 के तहत उसका बयान कराने को लेकर उसे न्यायालय भेज दिया. इस संबंध में लड़की के पिता ने पिछले छह अक्तूबर को सारठ थाना कांड संख्या – 174/2017 धारा 366 ए के तहत मामला दर्ज कराया था. इधर लड़का व लड़की के परिजनों ने पुलिस के समक्ष आपसी सहमति से दोनों की शादी को स्वीकार करने की बात कही है.
हुई मेडिकल जांच
वहीं दूसरी ओर सारठ पुलिस ने सदर अस्पताल भेज कर लड़की की मेडिकल जांच करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement