एसबीआइ अपने खाताधारकों के लिए विशेष स्कीम लेकर आयी है. स्टेट बैंक ने एक ऐसा डेबिट कार्ड लांच किया, जिससे रोजाना एटीएम से दो लाख रुपये की निकासी हो सकेगी. इतना ही नहीं एसबीआइ खाताधारक इस डेबिट कार्ड से रोजाना पांच लाख तक अॉनलाइन ट्रांजेक्शन कर पायेंगे.वहीं इस कार्ड के जरिए रोजाना पांच लाख रुपये तक का अॉनलाइन ट्राजेक्शन भी किया जा सकता है. इसके उपयोग के एवज में सलाना 350 रुपये 18 फीसदी जीएसटी के साथ बैंक को देना होगा.
Advertisement
एसबीआइ प्राइड मास्टर डेबिट कार्ड निकाल सकेंगे दो लाख कैश
देवघर: भारतीय स्टेट बैंक खाताधारक एटीएम से हर रोज दो लाख रुपये तक की निकासी कर पायेंगे. यह पढ़ कर आपको अटपटा लगे. लेकिन यह सच है. पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के बाद से देश भर के बैंकों के एटीएन से पैसे निकालने की लिमिट काफी कम कर दी गयी है. फिलहाल कोई भी […]
देवघर: भारतीय स्टेट बैंक खाताधारक एटीएम से हर रोज दो लाख रुपये तक की निकासी कर पायेंगे. यह पढ़ कर आपको अटपटा लगे. लेकिन यह सच है. पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के बाद से देश भर के बैंकों के एटीएन से पैसे निकालने की लिमिट काफी कम कर दी गयी है. फिलहाल कोई भी बैंक उपभोक्ता एटीएम से रोजाना 50 हजार रुपये तक की निकासी कर सकते हैं. वहीं दूसरे बैंक के एटीएम से रोजाना 15 हजार रुपये तक की निकासी की जा सकती है.
डेबिट कार्ड से अॉनलाइन ट्रांजेक्शन भी
एसबीआइ प्राइम मास्टर डेबिट कार्ड से रोजाना एक लाख तक ही निकाला जा सकता है. यह कार्ड देश और विदेश दोनों जगह मान्य होता है. अब एसबीआइ प्राइड कार्ड के जरिए रोजाना दो लाख रुपये तक अॉनलाइन ट्राजेक्शन किया जा सकेगा. इसे जारी करने के एवज में भी एसबीआइ 300 रुपये 18 फीसदी जीएसटी के साथ वसूलती है. इसके अलावा सलाना मेंटेनेंस के नाम पर 250 रुपये लिये जाते हैं. मेंटेनेंस चार्ज पर 18 फीसदी जीएसटी भी वसूला जाता है. स्टेट बैंक के क्लासिक डेबिट-कम-एटीएम कार्ड से रोजाना एटीएम के जरिए 40 हजार रुपये ही निकाले जा सकते हैं. वहीं इस डेबिट कार्ड से 50 हजार तक अॉनलाइन ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. इस डेबिट कार्ड का उपयोग करने के लिए सलाना उपभोक्ताओं से 100 रुपये लिये जाते हैं. एसबीआइ प्लेटिनम डेबिट-एटीएम कार्ड से आप देश और विदेश में रोजाना दो लाख रुपये तक निकासी कर पायेंगे.
कहते हैं एजीएम
यह कार्ड बहुत ही उपयोगी है. इसके लिए ग्राहक को नया कार्ड ”प्राइड मास्टर डेबिट कार्ड-एटीएम कार्ड” लेना होगा. यह विशेष कार्ड बैंक की लगभग सभी शाखाओं में उपलब्ध है. यह कार्ड देश और विदेश दोनों जगह मान्य है.
-परेश चंद्र बारीक, एजीएम, एसबीआइ, देवघर जोन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement