सूर्योपासना . सूप, डाला व पूजन सामग्री की शाम तक होती रही खरीदारी
Advertisement
छठ पर बाजार रहा गुलजार, उमड़ी भीड़
सूर्योपासना . सूप, डाला व पूजन सामग्री की शाम तक होती रही खरीदारी मधुपुर : मंगलवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो रहा है. लोग सूप-डाला, मिट्टी के बर्तन आदि की खरीदारी जोर-शोर से कर रहे है. छठ व्रती अपने-अपने घरों में छठ का गीत गुनगनाते हुए गेंहू […]
मधुपुर : मंगलवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो रहा है. लोग सूप-डाला, मिट्टी के बर्तन आदि की खरीदारी जोर-शोर से कर रहे है. छठ व्रती अपने-अपने घरों में छठ का गीत गुनगनाते हुए गेंहू चुनने में जुट गयी हैं. महंगाई आस्था पर चोट करने में विफल साबित हो रही है. लोग अपने अनुरूप खरीदारी कर रहे है. पिछले साल की तरह इस वर्ष भी बाजार में शरबती गेंहू 30-35 रुपये किलो बिक रहा है. छठ में शरबती गेंहूं की मांग बढ़ जाती है. बाजार में कद्दू भात वाला चावल 30-40 रुपये व खरना के दिन का चावल 60-70 रुपये बिक रहा है. बुधवार को व्रती दिन भर निर्जला उपवास करने के बाद शाम में खीर का नैवेद्य चढ़ा कर व्रत शुरू करेंगी. गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य व शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ दिया जायेगा.
पर्व को लेकर चारों ओर भक्ति का माहौल है. घर-घर में छठ मइया के गीत गाये जा रहे हैं. कद्दू 50 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं खरना को लेकर व्रतियों ने मिट्टी के बर्तन की खरीदारी की. सूप-डाला की खरीदारी को लेकर शाम तक बाजारों में भीड़ जुटी रही. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सूप-डाला की कीमत में 5-15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. पर्व को लेकर चारों ओर लोग सफाई में जुटे हैं. भीड़ को लेकर डालमिया कूप में कई बार घंटो जाम लगा रहा. जिससे लोगों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ी. भीड़ के कारण महिलाओं व बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हुई. यातायात व्यवस्था को लोग कोसते नजर आये.
आसमान छू गया कद्दू का भाव, गेहूं सुखाने में जुटीं व्रती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement