15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदीप ठाकुर हत्याकांड. एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी

देवघर : प्रदीप कुमार ठाकुर हत्याकांड में पुलिस ने सौरभ पलिवार उर्फ पांडेय बॉस को घटना के महज 36 घंटे में दबोच लिया. बाद में पांडेय बॉस की निशानदेही पर रांगा मोड़ स्थित चाउमीन दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने एक अवैध पिस्टल भी बरामद किया है. इससे पहले एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व […]

देवघर : प्रदीप कुमार ठाकुर हत्याकांड में पुलिस ने सौरभ पलिवार उर्फ पांडेय बॉस को घटना के महज 36 घंटे में दबोच लिया. बाद में पांडेय बॉस की निशानदेही पर रांगा मोड़ स्थित चाउमीन दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने एक अवैध पिस्टल भी बरामद किया है. इससे पहले एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस की विशेष छापेमारी टीम ने मधुपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ई सहित नगर थाना क्षेत्र के हनुमान टिकरी, पंडित बीएन झा रोड व रांगा मोड़ में छापेमारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपित को पुलिस ने बुढ़ई इलाके से गिरफ्तार किया है.

हत्यारोपित पांडेय बॉस को…
पांडेय बॉस के साथ विकास भी पकड़ा गया : उसके साथ शिवगंगा लेन निवासी विकास नामक एक युवक को भी पकड़ा है. विकास को पुलिस नगर थाना में रखकर पूछताछ कर रही है. पिस्तौल बरामदगी के बाद पुलिस उक्त चाउमीन दुकानदार समेत उसके स्टाफ को पूछताछ के लिए थाना लाया. पुलिस की यह छापेमारी अभियान दोपहर में शुरू हुई, जो देर शाम तक चली. बुढ़ई के बाद नगर थाना क्षेत्र के हनुमान टिकरी व पंडित बीएन झा पथ मुहल्ले के एक मकान में भी छापेमारी की गयी. सौरभ सहित विकास, चाउमीन दुकानदार व उसके स्टाफ के अलावा एक अन्य व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है.
मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. हालांकि पूछे जाने पर यह बताया गया कि पुलिस घटना के खुलासे के करीब तक पहुंच चुकी है. अन्य हथियार मिलने की संभावना है व सौरभ के कई साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार, जसीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एसके महतो, एसआइ कैलाश कुमार, एएसआइ रामानुज सिंह, एसके वाजपेयी, मदन चौधरी, आलोक संजय प्रवीण तिर्की सहित काफी संख्या में सशस्त्र बल शामिल थे.
दीपावली की रात प्रदीप को मारी गयी थी गोली
बताते चलें कि दीपावली की रात शिवगंगा लेन में जसीडीह थाना क्षेत्र के मालेडीह निवासी प्रदीप कुमार ठाकुर (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में उसके साला विश्वनाथ मिश्र लेन निवासी विजय मिश्रा ने भादवि की धारा 302, 120बी, 27 आर्म्स एक्ट के तहत सौरभ पलिवार उर्फ पांडेय बॉस सहित बंपास टाउन निवासी रविंद्र सिंह व उसके पुत्र आशुतोष सिंह के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि संत जेवियर के बाउंड्री विवाद में रविंद्र व आशुतोष ने सौरभ से प्रदीप की हत्या करायी है.2
36 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बुढ़ई सहित हनुमान टिकरी, पं बीएन झा रोड व रांगा मोड़ के चाउमीन दुकान हुई छापेमारी
एक पिस्तौल बरामद, विकास पलिवार समेत कई को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें