Advertisement
प्रभात खबर अभियान: पटाखे नहीं, प्यार बांट मनायेंगे दिवाली
देवघर: रोशनी का पर्व दीपावली लोगों के जीवन में खुशियां लेकर आती है. पर क्या यह सिर्फ रोशनी करने, बड़े पटाखे चलाने व खुद खुश होने का पर्व है. क्या इसका प्रतिकूल प्रभाव सबको पता है. किस प्रकार पर्यावरण प्रदूषित होता है. इस वर्ष की दीपावली ऐसी न हो, बल्कि कुछ खास हो, इसके लिए […]
देवघर: रोशनी का पर्व दीपावली लोगों के जीवन में खुशियां लेकर आती है. पर क्या यह सिर्फ रोशनी करने, बड़े पटाखे चलाने व खुद खुश होने का पर्व है. क्या इसका प्रतिकूल प्रभाव सबको पता है. किस प्रकार पर्यावरण प्रदूषित होता है. इस वर्ष की दीपावली ऐसी न हो, बल्कि कुछ खास हो, इसके लिए प्रभात खबर ने बच्चों के बीच जा कर यह बताने की कोशिश की है कि हम मीठी दीपावली मनायें. इस क्रम में मंगलवार को प्रभात खबर की टीम शहर के गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, कास्टर टाउन में गयी. वहां के बच्चों एवं शिक्षकों के बीच मीठी दीपावली के प्रति जागरूकता फैलायी गयी. इस मौके पर उन लोगों ने इस बात की शपथ भी ली. इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे और शिक्षकों ने भाग लिया.
क्या कहते हैं प्राचार्य व शिक्षक
प्रभात खबर की मुहिम निराली है. इससे समाज में जागरूकता आयेगी. पटाखा जलाने से न सिर्फ पैसों की बर्बादी होती है, बल्कि पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है. गरीबों के बीच मिठाइयां, किताब, काॅपी, कपड़े आदि बांट कर खुशियां मनाना चाहिए.
– एके प्रखर, प्राचार्य, डीएवी स्कूल, कास्टर टाउन
दीपावली में पटाखों का प्रयोग पूरी तरह बंद कर देना चाहिए. इससे वायु प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा. सच्ची व मीठी दीवाली के लिए जरूरतमंद लोगों के बीच मिठाइयां, कपड़ा आदि बांट कर उनकी खुशियों को दाेगुना करना चाहिए.
– पूजा द्वारी, शिक्षिका, डीएवी स्कूल, कास्टर टाउन
क्या कहते हैं विद्यार्थी
इस दीपावली पटाखा नहीं जलायेंगे. गरीबों के बीच मिठाइयां व कपड़े बांट कर दीपावली मनायेंगे. इससे गरीब परिवार के चेहरे पर खुशियां दे पायेंगे.
– श्रुति वरनवाल, छात्रा
पटाखा जलाने से पर्यावरण में प्रदूषण फैलता है, इसलिए दीपावली के नाम पर मिलने वाले पैसों से कपड़ा, किताब व मिठाइयां खरीद कर जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटेंगे.
– प्रिया कुमारी, छात्रा
मीठी दिवाली मनायेंगे. पॉकेट मनी से गरीब बच्चों के खुशियों के लिए मिठाइयां व कपड़े खरीदेंगे. उन्हीं बच्चों के साथ दीपावली मना कर उनकी खुशियाें को दोगुना करेंगे.
– मुस्कान कुमारी, छात्रा
पर्यावरण के संरक्षण के लिए इस दीपावली कम पटाखा जलायेंगे. पटाखों व फुलझड़ियों के पैसों से गरीबों की मदद करेंगे. यही सच्ची व मीठी दिवाली होगी.
– शुभम सौरभ, छात्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement