देवघर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिले के सरकारी उच्च विद्यालय एवं प्लस टू विद्यालय के अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों का दस दिवसीय सेवाकालीन आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ. अंग्रेजी विषय के 37 एवं सामाजिक विज्ञान के 55 शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए. डीएसइ सीवी सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.
डीएसइ ने कहा कि सेवाकालीन आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में इसका उपयोग छात्र-छात्राओं को सहज एवं सरल तरीके से समझाने में करें. ताकि विषयों के बारे में कोई भ्रम नहीं रहे.
दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामाजिक विज्ञान विषय का प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनर में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधुबन के दीपक कुमार, अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय मधुपुर के मुरलीधर मंडल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलहरा के विनोद दास एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधुबन की कुमारी रजनी रंजना शामिल हैं. अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनर में प्लस टू विद्यालय सिमरा देवघर के मदन कुमार वर्मा, उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय बसबुटिया के कुमार विक्रम, अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय मधुपुर के शक्तिनाथ ठाकुर व उत्क्रमित उच्च विद्यालय चांदडीह के हिमांशु शेखर शामिल हैं.