12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाद : गांव में 2016 में हुई थी तनातनी, रूट को लेकर अड़ गये थे दो पक्ष, पुलिस छावनी में तब्दील रहा बदियामोड़

पालोजोरी. बदियामोड़ में वर्ष 2016 से दुर्गा पूजा की जा रही है. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर बदिया गांव के दो पक्षों में वर्ष 2016 से ही तनातनी की स्थिति कायम हो गयी थी. दुर्गा पूजा कमेटी में बदिया गांव के कुछ युवक भी शामिल हैं. प्रतिमा विसर्जन के लिए बदिया गांव के एक अन्य […]

पालोजोरी. बदियामोड़ में वर्ष 2016 से दुर्गा पूजा की जा रही है. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर बदिया गांव के दो पक्षों में वर्ष 2016 से ही तनातनी की स्थिति कायम हो गयी थी. दुर्गा पूजा कमेटी में बदिया गांव के कुछ युवक भी शामिल हैं.

प्रतिमा विसर्जन के लिए बदिया गांव के एक अन्य समुदाय के लोगों ने प्रतिमा को गांव के अंतिम छोर तक लाने के लिए मना कर दिया, वहीं पूजा कमेटी के लोग प्रतिमा को गांव के अंतिम छोर तक लाना चाह रहे थे. लेकिन पूजा कमेटी के पास लाइसेंस नहीं रहने के कारण प्रतिमा को गांव के अंतिम छोर तक नहीं लाया जा सका. ताजिया जुलूस के लाइसेेंस में वर्ष 2000 से लेकर 2013 तक बदिया मोड़ तक जाने का रूट निर्धारित था. लेकिन वर्ष 2014, 15 व 16 में इसके रूट में केवल बदिया गांव तक ही निर्धारित किया गया था. मुखिया दाउद आलम, मो. इंताज, मुखिया प्रतिनिधि महताब अंसारी, आदिल रजा, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि एहतेशाम अंसारी, सफीक अंसारी, नौसाद अंसारी सहित कई लोगों के सहयोग से पुलिस ने ताजिया कमेटी के लोगों को समझाने में सफलता पायी.

कहते हैं एसडीओ
इस पूरे मामले को लेकर एसडीओ कुंदन कुमार ने कहा कि दो पक्षों में रूट चार्ट को लेकर तनाव की स्थिति कायम हो गई थी. इसे रोकने के लिए बदिया में 22 सितंबर को ही धारा 144 लगायी जा चुकी थी. दोनों पक्षों के लोगों को तय रूट पर ही प्रतिमा विसर्जन व जुलूस निकालना था. सोमवार की सुबह ऐसी सूचना मिली थी कि ताजिया का जुलूस रूट चार्ट से हट कर निकाला जा रहा है. एहतियात के तौर पर किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. माहौल बिगाड़ने का प्रयास करनेवाले को चिह्नित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
कहते हैं एसडीपीओ
इस संबंध में एसडीपीओ अशोक कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शांति कायम रखना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. अशांति फैलाने वालों पर पुलिस प्रशासन कड़ी कर्रवाई करेगा. असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है. उनके खिलाफ कड़ी कर्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel