वहीं दूसरी अोर किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा ट्रांसफाॅर्मरों को रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा भीड़ भाड़ वाले इलाकों में टीम बनाकर ड्यूटी लगायी गयी है.
जबकि मुख्यालय की अोर से देवघर को आवश्यकता अनुसार फुल लोड (75-80 मेगावाट) बिजली मुहैया करायी जा रही है. इइ ने बताया कि आज के बाद अंडर ग्राउंड केबलिंग या किसी अन्य कार्य के लिए शट डाउन भी नहीं लिया जायेगा.