छठ पूजा के बाद शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. वर्तमान में तीन शिक्षक पढ़ाई के लिए लगाये गये हैं. कॉलेज में स्थायी विषयवार शिक्षकों के अभाव में विद्यार्थियों को पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, विषयवार कोर्स की पढ़ाई के लिए छठ पूजा के बाद उच्च योग्यताधारी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
Advertisement
गवर्मेंट बीएड कॉलेज में प्रतिनियुक्त होंगे शिक्षक
देवघर : राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर में बीएड कोर्स (शैक्षणिक सत्र 17-19) में बेहतर पढ़ाई के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. विभागीय स्तर पर इसके लिए पहल शुरू कर दी गयी है. छठ पूजा के बाद शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. वर्तमान में तीन शिक्षक पढ़ाई के लिए लगाये गये हैं. कॉलेज में […]
देवघर : राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर में बीएड कोर्स (शैक्षणिक सत्र 17-19) में बेहतर पढ़ाई के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. विभागीय स्तर पर इसके लिए पहल शुरू कर दी गयी है.
दो सत्र तक नहीं मिली थी मान्यता : कॉलेज में मैन पावर की कमी एवं बुनियादी सुविधा के अभाव में शैक्षणिक सत्र 2015-17 व 2016-18 में बीएड कोर्स की पढ़ाई के लिए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीइ) द्वारा मान्यता नहीं दी गयी थी. चालू शैक्षणिक सत्र के लिए एनसीटीइ द्वारा मान्यता प्रदान कर दिया गया है. अब नियमित पठन पाठन के लिए अगर शिक्षक नहीं होंगे तो कॉलेज की मान्यता पर खतरा मंडरा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement