7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोष: सफाईकर्मियों को मानदेय की नहीं मिली जानकारी, आक्रोश कर्मियों ने किया सड़क जाम

देवघर: खाते में मानदेय की राशि आ जाने के बाद भी जानकारी नहीं रहने के कारण सफाई कर्मियों ने बुधवार की शाम आसाम एक्सेस रोड के डोमासी चौक के पास सड़क जाम कर दिया. कर्मियों ने रिक्शा, ठेला, सफाई गाड़ी लाकर रोड को जाम कर रखा था. जाम करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं […]

देवघर: खाते में मानदेय की राशि आ जाने के बाद भी जानकारी नहीं रहने के कारण सफाई कर्मियों ने बुधवार की शाम आसाम एक्सेस रोड के डोमासी चौक के पास सड़क जाम कर दिया. कर्मियों ने रिक्शा, ठेला, सफाई गाड़ी लाकर रोड को जाम कर रखा था. जाम करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल थे. सभी सीइओ के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

इस दौरान लगभग डेढ़ तक जाम रहा. जिस कारण राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में एक कैश वाहन भी काफी देर तक फंसी रही. कैश वैन से उतरकर पुलिस जवान ने भी समझाने का प्रयास किया व मान-मनौव्वल के बाद उन्हें जाने दिया गया. जानकारी मिलने पर मेयर रीता राज व पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े ने सफाई कर्मियों से बात की व उन्हें बैंक में मानदेय की राशि जमा हो जाने की जानकारी दी. साथ ही लोगों से एटीएम से पैसा निकाल कर जांचने की सलाह दी.

एटीएम से पैसे निकलने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए व जाम हटाया. हालांकि जाम हटने के बाद पुलिस पहुंची व मामला शांत होने के बाद वापस लौट गयी. इस दौरान जाम से परेशान राहगीरों में भी आक्रोश देखा गया. सदर अस्पताल जाने के लिए एक मात्र रोड डोमासी होने से राहगीरों के अलावा रोगी भी इलाज कराने जाते हैं.

क्या कहते हैं सीइओ
सीइओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि सब मामला मंगलवार को ही क्लियर हो गया है. सभी के खाते में मंगलवार को ही पैसा भेज दिया गया है. बैंक कर्मी ही आगे बता सकते हैं. सफाई कर्मी अनावश्यक दबाव बना रहे हैं. यह अनुचित तरीका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें