इस दौरान लगभग डेढ़ तक जाम रहा. जिस कारण राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में एक कैश वाहन भी काफी देर तक फंसी रही. कैश वैन से उतरकर पुलिस जवान ने भी समझाने का प्रयास किया व मान-मनौव्वल के बाद उन्हें जाने दिया गया. जानकारी मिलने पर मेयर रीता राज व पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े ने सफाई कर्मियों से बात की व उन्हें बैंक में मानदेय की राशि जमा हो जाने की जानकारी दी. साथ ही लोगों से एटीएम से पैसा निकाल कर जांचने की सलाह दी.
एटीएम से पैसे निकलने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए व जाम हटाया. हालांकि जाम हटने के बाद पुलिस पहुंची व मामला शांत होने के बाद वापस लौट गयी. इस दौरान जाम से परेशान राहगीरों में भी आक्रोश देखा गया. सदर अस्पताल जाने के लिए एक मात्र रोड डोमासी होने से राहगीरों के अलावा रोगी भी इलाज कराने जाते हैं.