17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडक्रॉस सोसाइटी व आइपीसी ने लगाया किडनी रोग जांच कैंप

देवघर : रेड क्रॉस सोसाइटी व आइपीसी के संयुक्त तत्वावधान में महासप्तमी के दिन रेडक्रॉस कार्यालय में किडनी रोग जांच शिविर लगाया गया. दो दिवसीय शिविर में प्रसिद्ध किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ विवेकानंद झा ने पहले दिन 70 मरीजों की जांच की. इस दौरान डॉ एनसी गांधी, डॉ बीपी सिंह, डॉ गौरव साहा व डॉ […]

देवघर : रेड क्रॉस सोसाइटी व आइपीसी के संयुक्त तत्वावधान में महासप्तमी के दिन रेडक्रॉस कार्यालय में किडनी रोग जांच शिविर लगाया गया. दो दिवसीय शिविर में प्रसिद्ध किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ विवेकानंद झा ने पहले दिन 70 मरीजों की जांच की. इस दौरान डॉ एनसी गांधी, डॉ बीपी सिंह, डॉ गौरव साहा व डॉ नीतू ने इलाज में सहयोग किया.
इससे पूर्व डॉ झा का एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता व वाइस चेयरमेन जितेश राजपाल ने सम्मान किया. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरूआत की.

अपने संबोधन में डॉ झा ने कहा कि समय पर इलाज ही रोग से बचाव करता है. मगर इसके लिए लोगों में जागरूकता फैलाने की जरूरत है. मौके पर रेड क्रॉस के पूर्व वाइस चेयरमैन पवन टमकोरिया, सुरेंद्र झा, आलोक मल्लिक, रामनाथ शर्मा, अतिकुर रहमान, उमा छावछरिया, ममता गुप्ता, सुमित झा, नवीन कुमार सहित सोसाइटी के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे. गुरुवार को भी शिविर में निबंधित मरीजों की जांच होगी. उक्त जानकारी सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डॉ रामनंदन सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें