पत्र में कहा गया है कि डेंगू मरीज किसी सरकारी, गैर सरकारी अस्पताल व डॉक्टर के पास पहुंचे, तो इसकी सूचना तुरंत उन्हें और जिला वीबीडी कार्यालय को उपलब्ध करायी जाये. इसके लिये मोबाइल नंबर 9122081154, 9939302767 व 7870190392 जारी किया गया है. इन मोबाइल नंबरों पर कॉल कर व वाट्सएप के जरिये डेंगू मरीज की सूचना देने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
चिंता: लगातार डेंगू के मरीज सामने आने से हड़कंप, डेंगू अधिसूचित बीमारी घोषित
देवघर: राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत भारत सरकार की ओर से जारी निर्देश के तहत झारखंड में भी डेंगू को अधिसूचित बीमारी घोषित कर दिया गया है. सरकार के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ एससी झा ने सभी सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकों को एक पत्र जारी किया है. पत्र […]
देवघर: राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत भारत सरकार की ओर से जारी निर्देश के तहत झारखंड में भी डेंगू को अधिसूचित बीमारी घोषित कर दिया गया है. सरकार के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ एससी झा ने सभी सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकों को एक पत्र जारी किया है.
इधर संक्रामक रोग वार्ड के नाम पर खानापूर्ति
जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, दूसरी ओर संक्रामक रोग वार्ड के नाम पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से महज खानापूर्ति की जा रही है. याद रहे अब तक देवघर में डेंगू के आठ मरीज सामने आ चुके हैं. पर समाचार लिखे जाने तक सदर अस्पताल में डेंगू के इलाज के लिए कोई संक्रामक रोग वार्ड नहीं बनाया गया है. हालांकि संक्रामक रोग वार्ड के नाम पर सिविल सर्जन व वीबीडी पदाधिकारी सदर अस्पताल की चौथी मंजिल के एक वार्ड को चिह्नित कर देते हैं. पर सच्चाई यह है कि इस वार्ड में सिर्फ बेड है. नियमित सफाई व छिड़काव नहीं होता. यहां मरीजों के लिए मच्छरदानी भी नहीं है.
अब तक मरीजों के घर व मुहल्ले का नहीं हुआ सर्वे
कुंडा स्थित मेधा सेवा सदन में भर्ती डेंगू के पांच मरीजों में से चार देवघर जिले के हैं. दो मरीज शहर के रतिनाथ बसु पथ, एक पांडेय दुकान के समीप भितिया गांव का व एक अन्य खिजुरिया का रहनेवाला है. आरोप है कि बावजूद इसके अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम किसी मरीज के घर व मुहल्ले का सर्वे करने नहीं पहुंची. उन इलाकों में मंगलवार की शाम तक छिड़काव दल भी नहीं भेजा गया था. इस संबंध में पूछने पर वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि टीम को निर्देशित किया गया है.
डेंगू से निबटने के लिए निगम की तैयारी पर सीइओ संजय कुमार िसंह से सीधी बात
सवाल : शहर में डेंगू का प्रकाेप है और फॉगिंग नहीं हो रही?
जवाब : शहर में नियमित फॉगिंग चल रही है. शहर की सफाई में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है.
सवाल : आरोप है कि शहर में सही तरीके से फॉगिंग नहीं हो रही?
जवाब : शहर की गलियों में नियमित फॉगिंग हो रही है. इसके अलावा पार्षदों व आम लोगों के आग्रह पर भी कराया जा रहा है.
सवाल : फॉगिंग मशीन और केमिकल पर्याप्त है?
जवाब : पर्याप्त केमिकल व फंड है. लोग सीधे सूचना दें, निगम काम करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement