मंगलवार तक पेंशनधारियों के खाते में राशि पहुंच जायेगी. इन पेंशन योजना में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन व विकलांगता पेंशन समेत राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना, आदिम जनजाति पेंशन योजना व एड्स पीड़ित को पेंशन की राशि दी जायेगी. जिन लाभुकों का बैंक खाता आधार नंबर से जुड़ गया है, उन्हें डीबीटी के तहत प्रति लाभुक को जून व अगस्त माह के एक हजार 800 रुपये मिलेंगे. जिन लाभुकों का बैैंक खाता आधार नंबर से नहीं जुड़ा है उन्हें अप्रैल व मई माह का प्रति लाभुक को एक हजार दो सौ रुपये मिलेंगे. डीबीटी के तहत 49,368 व शेष नन डीबीटी लाभुक हैं. पेंशन योजना में सभी लाभुकों को 600 रुपये प्रति माह की दर से पेंशन का भुगतान किया जायेगा.
Advertisement
दशहरा: 9.72 करोड़ रुपये किये हस्तांतरित, 54 हजार लोगों को मिलेगी पेंशन
देवघर: केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न तरह की पेंशन योजना के तहत 54 हजार पेंशनधारियों को दशहरा में पेंशन मिलेगी. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के स्तर से पेंशनधारियों के नाम व बैंक खाते में 9.72 करोड़ रुपये हस्तांतरित किया गये हैं. मंगलवार तक पेंशनधारियों के खाते में राशि पहुंच जायेगी. इन पेंशन योजना में इंदिरा […]
देवघर: केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न तरह की पेंशन योजना के तहत 54 हजार पेंशनधारियों को दशहरा में पेंशन मिलेगी. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के स्तर से पेंशनधारियों के नाम व बैंक खाते में 9.72 करोड़ रुपये हस्तांतरित किया गये हैं.
मंगलवार तक पेंशनधारियों के खाते में राशि पहुंच जायेगी. इन पेंशन योजना में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन व विकलांगता पेंशन समेत राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना, आदिम जनजाति पेंशन योजना व एड्स पीड़ित को पेंशन की राशि दी जायेगी. जिन लाभुकों का बैंक खाता आधार नंबर से जुड़ गया है, उन्हें डीबीटी के तहत प्रति लाभुक को जून व अगस्त माह के एक हजार 800 रुपये मिलेंगे. जिन लाभुकों का बैैंक खाता आधार नंबर से नहीं जुड़ा है उन्हें अप्रैल व मई माह का प्रति लाभुक को एक हजार दो सौ रुपये मिलेंगे. डीबीटी के तहत 49,368 व शेष नन डीबीटी लाभुक हैं. पेंशन योजना में सभी लाभुकों को 600 रुपये प्रति माह की दर से पेंशन का भुगतान किया जायेगा.
सामाजिक सुरक्षा कोषांग की निदेशक ने कहा
सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक प्रियंका सिंह ने कहा कि सभी पेंशन योजनाओं के तहत लाभुकों की पेंशन की राशि दो सप्ताह पहले ही कोषागार भेज दी गयी थी, मुख्यालय से पोर्टल की तकनीकी खामियों की वजह से लाभुकों के खाते में पैसे का ट्रांसफर नहीं हो पाया. मंगलवार तक सभी पेंशन योजना के लाभुकों के खाते में राशि क्रेडिट हो जायेगी.
नवोदय विद्यालय में अवकाश 28 से, देवघर. रिखिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 28 सितंबर से 28 अक्तूबर तक छुट्टी रहेगी. छात्र-छात्राएं 27 सितंबर को विद्यालय से जायेंगे व 29 अक्तूबर को पुन: विद्यालय जायेंगे. उक्त जानकारी नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एसके दुबे ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement